Surinder Mehta yamunanagar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Surinder Mehta yamunanagar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 8 जुलाई 2013

डेढ़ साल से वेतन के लिए भटक रहे 4000 लैब सहायक

डेढ़ साल से वेतन के लिए भटक रहे 4000 लैब सहायक

Posted On July - 7 - 2013
सुरेंद्र मेहता/हमारे प्रतिनिधि
यमुनानगर, 7 जुलाई। सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को नंबर वन की शिक्षा दिए जाने के दावे खोखले साबित हो रहे है। प्रदेश के 10वीं व 12वीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए लगाए गए कंप्यूटर शिक्षक हटा दिए गए हैं। इतना ही नहीं बच्चों को साइंस प्रयोगशाला में रसायनिक क्रियाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए लैब सहायकों को भी पिछले डेढ़ साल से वेतन नहीं मिला है। ऐसा नहीं है कि इन लोगों ने अपने अधिकार के लिए संघर्ष न किया हो। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक से मिलने के बाद भी इनकों आज तक इनका हक नहीं मिल पाया है। कुछ ऐसा ही हाल हटाए गए कंप्यूटर शिक्षकों का है। हटाने से पहले उन्हें भी छह माह का वेतन नहीं दिया गया था। एकाएक हटाए जाने के कारण उन्हें अपने लिए नए स्थान पर काम तलाश करने में भी परेशानी हो रही है। ऐसे में अब इन लोगों के साथ जुड़े इनके पारिवारिक सदस्यों के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है।
प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के लिए एनआईसीटी केयर कंपनी इंदौर से एक समझौता किया था। समझौते के तहत प्रदेश के 10वीं व 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक व लैब सहायक कंपनी द्वारा नियुक्त किए जाने थे। इसकी एवज में सरकार द्वारा कंपनी को एकमुश्त रकम अदा की जानी थी। कंपनी उस रकम में से अपने हिसाब से आगे स्कूलों में रखे अध्यापकों को उनका वेतन तय कर देती। कुछ समय तक हुआ भी ऐसा ही। कंपनी ने कुछ माह तक सभी शिक्षकों को उनसे तय किया गया वेतन निर्धारित तारीख तक दिया। आरोप है कि उसके बाद कंपनी ने उनका वेतन देना बंद कर दिया। अपना हक पाने के लिए यदि किसी ने आवाज उठानी चाही तो उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जबकि कंपनी ने कंप्यूटर शिक्षकों को तीन साल के अनुबंध तथा लैब सहायकों को पांच साल के अनुबंध पर रखा था, लेकिन मार्च 2013 में कंपनी ने  कथित रूप से एकाएक बिना कोई नोटिस दिए सभी स्कूलों में लगे कंप्यूटर शिक्षकों को हटा दिया। इतना ही नहीं कंपनी ने उन्हें हटाने से पहले उनका छह माह का वेतन भी नहीं दिया। इसी प्रकार से कंपनी ने 31 मार्च 2012 के बाद से किसी भी लैब सहायक का वेतन नहीं दिया। लगातार कई माह से वेतन न मिलने के कारण इन शिक्षकों व लैब सहायकों के परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। कई शिक्षक तो ऐसे हैं, जो खुद शिक्षक होने के बावजूद अपने बच्चों को पैसे के अभाव में स्कूल में नहीं पढ़ा पा रहे हैं। ऐसे में सरकार का सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने तथा सब पढ़े सब बढ़े के नारे देने के दावे खोखले ही साबित होंगे।
हरियाणा राजकीय कंप्यूटर अध्यापक व लैब सहायक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र पाल व जिला प्रधान मनीष सैनी का कहना है कि उन्होंने अपना हक पाने के लिए कई धरने व प्रदर्शन किए, लेकिन आज तक उनकी किसी ने नहीं सुनी। बीते साल दो नवंबर को खुद मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनका वेतन न देने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही कंप्यूटर शिक्षकों व लैब सहायकों को उनका वेतन दिलाया जाएगा, लेकिन आज तक इस बारे में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार डीसी व सीएम को भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि अब 16 जुलाई को वह लोग पंचकूला में शिक्षा सदन का घेराव कर वहां ताला बंदी करेंगी तथा साथ ही एनआईसीटी कंपनी को भी ताला लगा देंगे।
 जिन कर्मचारियों का वेतन रुका हुआ है, उनकी हाजरी मंगवाई गई है। जल्द ही उन्हें वेतन दे दिया जाएगा। निकाले गए कंप्यूटर शिक्षकों के बारे में तो उच्चाधिकारी ही कुछ कर सकते हैं। फिलहाल 11 जुलाई को पंचकूला मीटिंग में इस बारे में कोई फैसला लिये जाने की उम्मीद है।
    -जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत कौर

read more "डेढ़ साल से वेतन के लिए भटक रहे 4000 लैब सहायक"

गुरुवार, 13 जून 2013

स्कूल में प्रार्थना से पहले मलेरिया से ‘बचाव’ सीखेंगे नौनिहाल

स्कूल में प्रार्थना से पहले मलेरिया से ‘बचाव’ सीखेंगे नौनिहाल

Posted On June - 12 - 2013
सुरेंद्र मेहता/हमारे प्रतिनिधि
यमुनानगर, 12 जून। प्रदेश में मलेरिया को नियंत्रित रखने में अब शिक्षा विभाग की भूमिका भी अहम रहेगी। स्कूलों में नौनिहाल ईश्वर का नाम लेने से पहले मलेरिया से बचाव के उपाय सीखेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर इस दिशा में जानकारी दे दी है। इसके अलावा पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा।
मलेरिया का सीजन आने वाला है जिसका खौफ न केवल यमुनानगर बल्कि पूरे प्रदेश में खूब देखा जाता है। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग बचाव अभियान चलाए जाते हैं वहीं आम जनमानस को जागरूक करने के लिए भी प्रयास किए जाते हैं। हर वर्ष लोगों को अलग-अलग माध्यमों से जागरूक करने के लिए काफी दौड़ धूप की जाती है, लेकिन इस बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षा विभाग को भी बचाव अभियान का हिस्सा बनाया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर बच्चों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व जापानी बुखार के प्रति जागरूक करने को कहा, ताकि बच्चे घर पर जाकर अभिभावकों को जागरूक करें और खुद भी बीमारियों से बच सकें। विभागीय जानकारी के मुताबिक विद्यार्थियों को सुबह के समय प्रार्थना से पहले संबंधित बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इस दौरान बच्चों को बीमारियों के कारण, बचाव व लक्षणों पर प्रकाश डाला जाएगा। हाल ही में हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
चिकित्सा अधिकारियों का मानना है कि ऐसी बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता निहायत आवश्यक है। यदि स्कूली बच्चों को इस प्रकार की बीमारियों के बारे में ज्ञान होगा तो वे बेहतर तरीके से अपने अभिभावकों को भी इस बारे अवगत करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त स्कूलों में हॉडिंग व बैनर लगाकर विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि न केवल अभियान की गतिविधियों पर नजर रखेंगे बल्कि दवाइयों के छिड़काव व आवश्यक रोकथाम के लिए भी कदम उठाएंगे। पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि दवाइयों के छिड़काव की तकनीकी व समय-समय पर स्थिति का जायजा लेते रहेंगे और यदि कहीं बीमारी के फैलने की संभावना है तो इसकी सूचना विभाग को भी देंगे।
यमुनानगर के डिप्टी सी.एम.ओ. डा. विजय अतरेजा का कहना है कि मलेरिया बचाव अभियान को और भी प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षा विभाग व पंचायती राज संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे पत्र भेजकर सूचित कर दिया गया है। उम्मीद है योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
यमुनानगर की जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत कौर का कहना है कि इस संदर्भ में सभी ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। स्कूलों में स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ पानी की टंकियों को विशेष रूप से साफ रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त बच्चों को विभिन्न बीमारियों के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।
read more "स्कूल में प्रार्थना से पहले मलेरिया से ‘बचाव’ सीखेंगे नौनिहाल"

शुक्रवार, 10 मई 2013

किरण चौधरी ने किया हाथी पुनर्वास का दौरा

किरण चौधरी ने किया हाथी पुनर्वास का दौरा

Posted On May - 10 - 2013
यमुनानगर के गांव कोट कलसिया के पास बने चौ. सुरेन्द्र सिंह हाथी पुनर्वास केन्द्र बनसंतौर का दौरा करती केबिनेट मंत्री किरण चौधरी। -हप्र
यमुनानगर/छछरौली, 9 मई (हप्र/निस)। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, आबकारी एवं कराधान मंत्री किरण चौधरी ने गांव कोट कलसिया के पास बनसंतौर में बने चौ. सुरेन्द्र सिंह हाथी पुनर्वास केन्द्र का दौरा कर हाथियों के इलाज, रहने-खाने व उनके स्वास्थ्य बारे जानकारी ली। बाद में अधिकारियों से बातचीत करते हुए लोगों की समस्याएं भी सुनी।
वन अधिकारी एमपी शर्मा ने बताया कि कोट के पास बनाए गए हाथी पुनर्वास केन्द्र में हाथियों के रहने के लिए 11 पक्के शैड बनाए गए हैं और हाथियों के नहाने के लिए तालाब, उनके खाने व पीने के पानी का स्थायी इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 साल से निर्माणाधीन बन संतोर के सैकड़ों एकड़ में फैले जंगल में हाथी पुनर्वास केन्द्र का काम लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में जंगल में घायल होने वाले हाथियों का इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि हाथियों को सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाने के लिए सरकार की तरफ से पूर्व प्रयास किए जा रहे है। सरकार की तरफ करोड़ों रुपए की लागत से तैयार किए गए हाथी पुनर्वास केन्द्र में रखे गए हाथियों के इलाज व उनके खाने -पीने के इंतजाम सही तरीके से कराने के लिए यहां पर कर्मचारियों व डाक्टरों की स्थायी ड्यूटियां लगाई गई हैं। जिन लोगों की यहां पर ड्यूटियां लगाई गई हैं वे लोग हर समय यही पर मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त पीएस मोर, डीटीसी सेल टैक्स शिवकुमार, उप पुलिस अधीक्षक बिलासपुर विजेन्द्र सिंह, डीएफओ एमपी शर्मा, जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता प्रेम सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठï एवं पंजाबी नेता यश अरोड़ा, मांगे राम कांबोज, पूर्व चेयरमैन इस्लाम गुर्जर, प्रवीण कांबोज, केसर सिंह संधू, प्रितीलाल, फूलचंद नेहरा, जय सिंह ढिल्लों मुख्य रूप से उपस्थित थे।
read more "किरण चौधरी ने किया हाथी पुनर्वास का दौरा"

शनिवार, 13 अप्रैल 2013

रसीदों में हेराफेरी कर लाखों रुपये हड़पे

रसीदों में हेराफेरी कर लाखों रुपये हड़पे


यमुनानगर, 12 अप्रैल (हप्र)। रसीदों में कथित हेराफेरी कर बिजली कर्मचारियों ने लाखों रुपये हड़प लिए। दोषी पाए जाने पर पुलिस ने कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने व अमानत में ख्यानत करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। मामले में अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम सब डिविजन (आइटीआई) सर्कल के एसडीओ राजेंद्र कुमार ने फर्कपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें सूचना मिली थी कि सब डिविजन कार्यालय में जमा हो रहे बिलों की रसीदों में हेराफेरी करके कुछ कर्मचारी विभाग को नुकसान पहुंचा रहे हैं।  सूचना के आधार पर बिलों की रसीदों की जांच की गई तो उनमें आठ लाख 66 हजार 353 रुपये की गड़बड़ी पाई गई। जांच करने पर कार्यालय में तैनात संबंधित कर्मचारियों बलविंद्र सिंह, पवन कुमार व गौरव द्वारा रसीदों में हेराफेरी करके पैसे हड़पने का दोषी पाया गया। जिसके बाद उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी।
फर्कपुर पुलिस ने एसडीओ राजेंद्र कुमार की शिकायत पर उक्त तीनों बिजली कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने व अमानत में ख्यानत करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।
वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य काबू :  पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए पांच ट्रैक्टरों सहित सात वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान को अभी गोपनीय रखा गया है।
पुलिस प्रवक्ता तेजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मितेश जैन के आदेशानुसार कुछ दिन पहले जिले में वाहन चोरी की वारदातों के आरोपियों को पकडऩे के लिए वाहन चोरी निरोधक दस्ता (एवीटी सैल) को आरोपियों को पकडऩे की जिम्मेदारी दी गई थी। जिस पर वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने सूचना के आधार पर पुख्ता सबूत मिलने पर देर शाम वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकडऩे में सफलता मिली।
पूछताछ के दौरान आरोपियों से पुलिस ने अभी तक चोरी किए गए पांच ट्रैक्टर व दो मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है।
read more "रसीदों में हेराफेरी कर लाखों रुपये हड़पे"

शनिवार, 30 मार्च 2013

सड़क हादसों में महिला सहित तीन की मौत

सड़क हादसों में महिला सहित तीन की मौत

Posted On March - 30 - 2013
यमुनानगर, 29 मार्र्च (हप्र)। अलग-अलग हादसों में एक महिला सहित तीन की मौत हो गई। जानकारी अनुसार खिजराबाद निवासी कुंती देवी अपने पति के साथ बाइक से सवार होकर यमुनानगर दवाई लेने के लिए आई हुई थी। जैसे ही वह बीएसएनएल एक्सचेंज के नजदीक पहुंचे, तो पास से गुजर रहे नगर कीर्तन के एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे पत्नी ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गई व पति दूसरी ओर गिर गया। पति तो बाल-बाल बच गया, लेकिन महिला की टायर के नीचे आने से मौत हो गई। राहगीरों की मदद से ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। देखते ही देखते रोड पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
वहीं, अंबाला-जगाधरी हाईवे मार्ग पर स्थित चावला पेट्रोल पंप के सामने सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।  जानकारी अनुसार सुध निवासी रघुबीर वीरवार को किसी काम से गया था। शाम के समय वापस घर लौट रहा था। रास्ते में अंबाला मार्ग पर चावला पेट्रोल पंप के नजदीक अज्ञात बाइक चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह नीचे गिर गया। हादसे में रघुबीर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। जेब से मिले दस्तावेजों पर पुलिस ने शिनाख्त की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया। जहां से पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
उधर, गांव रामपुर कंबोयान में वन विभाग की नर्सरी के सामने देर रात सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी बिलासपुर ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार रामपुर जट्टान निवासी ऋषिपाल आदर्श विद्या मंदिर रामपुर जट्टान में अध्यापक था। बृहस्पतिवार रात वह अपनी बाइक पर बाजार से घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान जब वह रामपुर कंबोयान के निकट वन विभाग की नर्सरी के सामने पहुंचा, तो उसकी बाइक ट्राली के पीछे टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। उधर, चालक ट्रैक्टर ट्राली मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।
read more "सड़क हादसों में महिला सहित तीन की मौत"