रसीदों में हेराफेरी कर लाखों रुपये हड़पे
फर्कपुर पुलिस ने एसडीओ राजेंद्र कुमार की शिकायत पर उक्त तीनों बिजली कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने व अमानत में ख्यानत करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।
वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य काबू : पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए पांच ट्रैक्टरों सहित सात वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान को अभी गोपनीय रखा गया है।
पुलिस प्रवक्ता तेजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मितेश जैन के आदेशानुसार कुछ दिन पहले जिले में वाहन चोरी की वारदातों के आरोपियों को पकडऩे के लिए वाहन चोरी निरोधक दस्ता (एवीटी सैल) को आरोपियों को पकडऩे की जिम्मेदारी दी गई थी। जिस पर वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने सूचना के आधार पर पुख्ता सबूत मिलने पर देर शाम वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकडऩे में सफलता मिली।
पूछताछ के दौरान आरोपियों से पुलिस ने अभी तक चोरी किए गए पांच ट्रैक्टर व दो मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है।