रक्तदान
शिविर चौ० देवी लाल कालेज ऑफ आयुर्वेदा एंव हस्पताल जगाधरी तथा भारत विकास
परिषद जगाधरी द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। इस रक्त शिविर का शुभारंभ
संस्थान के चेयरमैन पंडित राम स्वरूप शर्मा तथा डा० वी० के० शर्मा ,
सी०एम०ओ० यमुनानगर द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस शिविर मे लगभग
161 व्यक्तियों ने रक्त दान किया। इस रक्तदान शिविर में न केवल चौ० देवी
लाल कालेज ऑक्त आयुर्वेदा एंव हस्पताल अपितु अन्य संस्थान बी०एड०, जे०
बी०टी०, एम०बी०ए० के विद्यार्थियों एंव कर्मचारियों ने पुरा सहयोग दिया ।
इस रक्त दान शिविर में कालेज के मुख्य सचिव श्री० राजेन्द्र शर्मा ने सभी
कर्मचारियों एंव विद्यार्थियों कों रक्तदान के प्रेरित किया । उन्होने कहा
कि रक्तदान के द्वारा ही एक मानव द्वारा दूसरे मानव का जीवन बचाया जा सकता
है । रक्तदान करने से वयक्ति को आत्म सतोंष की प्राप्ति होती है । इस अवसर
पर संस्थान के वाईस प्रैसिडैन्ट डा० महेश शर्मा , प्रधानाचार्य रविन्द्र
गुप्ता, प्रशासक विरेन्द्र कौशल, दमन शर्मा, चिकित्साल्याध्यक्ष डा० ऋषिराज
वशिष्ठ , संदीप शर्मा तथा भारत विकास परिषद् के प्रधान अशोक गर्ग ,
सरंक्षक डा० सतीश बंसल जी तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
लघुकथा..........दादी के कंगन
4 दिन पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के लिये धन्यवाद।