ਰਵਿੰਦਰ ਪੁੰਜ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ਰਵਿੰਦਰ ਪੁੰਜ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 27 नवंबर 2015

कपालमोचन @ धरती पर स्‍वर्ग

इस बार मेले में लगभग 12 लाख श्रद्घालुओं ने कपालमोचन (जिला यमुनानगर) के तीनों सरोवरों में स्नान किया और सभी मंदिरों और गुरूद्वारों में पूजा अर्चना की एवं मत्था टेका। यह मेला हर वर्ष दीपावली के बाद लगता है और पांचवे दिन पूर्णिमा वाले दिन तक चलता है।

मंदिरों, गुरूद्वारों और पवित्र सरोवरों के घाटों पर प्रशासन द्वारा लगाए गए बल्ब व लडिय़ों ने रात्रि को प्रकाशमय बनाया हुआ था। श्रद्धा का आलम यह था कि लोग सर्दी के बीच भी तीनों सरोवरों में स्नान कर रहे थे। श्रद्धालुओं ने तीनों सरोवरों के किनारों पर दीप दान किया। लोगों की श्रद्धा देखते ही बनती थी क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अपनी हैसियत के हिसाब से सरोवरों के किनारे पर दीप दान कर रहा था। श्रद्घा, भक्ति और विश्वास का यहां अदभूत नजारा देखने को मिल रहा था, कुछ परिवार छोटे-छोटे बच्चों के साथ सर्दी में स्नान कर रहे थे। किसी के भी चेहरे पर मजबूरी या सर्दी के भाव देखने को नहीं मिल रहे थे क्योंकि श्रद्धालुओं में श्रद्धा का जज्बा इतना ज्यादा था कि उन्हें केवल यह सब पूजा की भांति लग रहा था। इनमें से बहुत से श्रद्धालु ऐसे भी थे जो किसी न किसी मन्नत के पूरा होने पर यहां आए थे क्योंकि कपाल मोचन का मेला इस बात के लिए प्रसिद्ध है कि यहां सच्चे दिल से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है और मुराद पूरी होने पर श्रद्धालु इन सरोवरो में स्नान करते है। 

प्रत्येक श्रद्धालु ने सभी सरोवरों और सभी मंदिरों में भली प्रकार स्नान और पूर्ण विधिविधान से पूजा की। कपाल मोचन मेले में पंजाब से आए श्रद्वालूओं की संख्या सबसे ज्यादा रही। प्राचीन काल से ही देवी-देवताओं, ऋषि-मुनियों, सूफी-संतों व गुरूओं की धरती रहे कपाल मोचन तीर्थ राज की यात्रा करने में विभिन्न धर्मो एवं साम्प्रदायों के लोगों की एक विशेष आस्था है। ऐसी मान्यता है कि कपाल मोचन सरोवर में स्नान करने से मनुष्य के जन्मों-जन्मों के पाप धुल जाते हैं। ऋण मोचन सरोवर में स्नान करने से मनुष्य सभी प्रकार के ऋणों से मुक्त हो जाता है और सूरज कुण्ड सरोवर में स्नान करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कपाल मोचन तीर्थ के तीनों प्रसिद्घ एवं धार्मिक सरोवर मानव जाति को अन्न, धन व वैभव देने वाले माने जाते हैं। कपाल मोचन के पवित्र सरोवरों में स्नान करने वाले लाखों श्रद्घालु ऐसे भी थे, जो पिछले कई वर्षो से लगातार यहां आ रहे हैं और उन्हें उनकी श्रद्घा का फल भी मिला है।

जय श्री राम, जय श्री श्‍याम





















read more "कपालमोचन @ धरती पर स्‍वर्ग "

सोमवार, 7 सितंबर 2015

श्रीहनुमान मंदिर रामपुरा में जन्‍मोष्‍टमी पर्व आयोजित

















read more "श्रीहनुमान मंदिर रामपुरा में जन्‍मोष्‍टमी पर्व आयोजित "

तीस घंटे पानी में तैर कर बनाया तैराक अनिल शर्मा ने रचा इतिहास

♦ लिंबिकाबुक में दर्ज रिकार्ड की बराबरी कर किया चकित
♦ श्रीहनुमान मंदिर सभा ने तैराक अनिल शर्मा को किया सम्‍मानित

श्रीहनुमान मंदिर सभा रामपुरा के तत्वावधान में मंदिर प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन कर लगातार तीस घटें व दस मिनट पानी में तैर कर इतिहास रचने वाले शहर के तैराक अनिल शर्मा को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भाग लिया। जबकि अध्यक्षता नगर निगम यमुनानगर के सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू ने की। मौके पर सभा ने सरकार से अनिल शर्मा को सरकारी विभाग में रोजगार दिए जाने व उनका नाम लिंबिका बुक में दर्ज करवाए जाने की मांग की है। 

मुख्यातिथि एवं  विधायक घनश्याम दास ने अनिल शर्मा की उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा ने लगातार तीस घंटे व दस मिनट पानी में तैराकी करके जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। विधायक ने कहा कि श्रीहनुमान मंदिर सभा द्वारा अनिल शर्मा के लिए सरकार से जो रोजगार दिलवाए जाने की मांग की है वह उसके लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अनिल शर्मा का हक भी बनता है। मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम यमुनानगर के सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू ने कहा कि अनिल शर्मा ने अपने बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। जिससे जिलेवासियों का मान बढ़ा है। मौके पर सभा के महासचिव देवेंद्र मेहता ने बताया कि लिंबिका बुक में अब तक जिस व्यक्ति का नाम दर्ज है उसने लगातार तीस घंटे पानी में तैर कर रिकार्ड बनाया हुआ है। जबकि अनिल शर्मा ने लगातार तीस घंटे दस मिनट तैराकी करके लिंबिका बुक में दर्ज रिकार्ड की बराबरी की है, बल्कि दस मिनट अधिक समय तैर कर एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने सभा की ओर से सरकार से अनिल शर्मा को किसी सरकारी विभाग में नौकरी दिए जाने व उनका नाम लिंबिका बुक में दर्ज करवाए जाने की मांग की है। मौके पर तैराक अनिल शर्मा ने कहा कि उनके मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना रहीहै। यही वजह है कि उन्होंने तैराकी में अपना मुकाम हासिल करने का मन बनाया है। उन्होंने बताया कि लिंबिका बुक में नाम दर्ज करने के लिए वह अपना सारा रिकार्ड वहां भिजवा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि लिंबिका बुक में उनका नाम दर्ज किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मदन चौहान, राजेश सपरा, समाजसेवी केवल सिंह खरबंदा, सभा के प्रधान जोगिंद्र वोहरा, कोषाध्यक्ष अनिल लांबा, एसएस सपरा, ज्ञानचंद, सोमप्रकाश, रांजेद्र भाटिया व मोंटी राजा आदि मौजूद थे। 







यमुनानगर के श्रीहनुमान मंदिर में आयोजित स मान समारोह में तैराक अनिल शर्मा को सम्मानित करते विधायक घनश्याम दास।
- सुरेंद्र मेहता
read more "तीस घंटे पानी में तैर कर बनाया तैराक अनिल शर्मा ने रचा इतिहास"