श्री सिद्धिविनायक इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट सस्थान शाहपुर-बिलासपुर में एम.बी.ए. व इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट (रोजगार) उपलब्ध कराने के लिए शाईन.कॉम के साथ विश्वसनीय व विशाल नौकरी मेले का शुभारम्भ राज नंदन व संस्था के सी.ई.ओ. व चैयरमेन डा0 एम. के. सहगल ने किया। डा0 सहगल ने बताया कि इस रोजगार मेंले में फयूचरोनिक्स ऑटोमेशन, ए टू सी स्किल, जे.एम.डी. ग्रुप, कैपजैमिनी, डीएलएफ ग्रुप, आई.डी. बी.आई., एच.सी.एल., अविवा ग्रुप आदि कम्पनियों के प्रतिनिधि व मैनेजर मानव संसाधन ने विद्यार्थियों के टेस्ट, जी.डी. व इंटरव्यू लिए। फयूचरोनिक्स ऑटोमेशन से आये प्रतिनिधि डिभारती चौधरी व रजनीश कुमार ने सर्वप्रथम प्रतिभागियों का लिखित टेस्ट लिया जिसमें विद्यार्थियों से टेक्रीकल स्किल से संम्बन्धित सवाल जवाब किये गए। इस लिखित टेस्ट व इंटरव्यू 15 विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया। कैपजैमिनी ग्रुप ने मोनिका, कृष्णा, नविका, नवीन, शिखा, निधि, हितेश को गुडगांव व साहिल, दिनेश, कनिका को बंगलौर आफिस के लिए चुना गया। अविवा ग्रुप से हितेश व रीतिका ने 12 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया। ए टू सी स्किल, ने लिखित टेस्ट व जी0डी0 के आधार पर 24 प्रतिभागियों को शार्टलिस्ट किया। कैपजैमिनी से वैभव महाजन, मैनेजर, जे.एम.डी. ग्रुप से राजेन्द्र शर्मा, सिनियर मैनेजर मानव संसाधन, डीएलएफ ग्रुप वरूण मेहरा, अभिमन्यु, मैनेजर, एच.सी.एल. ग्रुप से ऋषभ, मैनेजर व प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के प्रेजेन्टेशन, इंटरव्यू व जी.डी. लिये। उससे पहले उन्होने प्रतिभागियों को अपनी कम्पनी के बारे में विस्तुत जानकारी दी। संस्था के सी.ई.ओ. व चैयरमेन डा0 एम. के. सहगल ने बताया कि संस्थान का उददेश्य विद्यार्थियों को सही, बेहतर और अच्छे रोजगार दिलाना है ताकि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की नींव रखी जा सके। ।
डा0 सहगल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के समय में लीडरशिप का गुण, लगन, परिश्रम और साथियों से मिलजुल कर काम करने वाले हमेशा कामयाब रहते है जो इस गुण का अपनाता है व कभी नाकामयाब नही होता। संस्था की महानिदेशक डा0 रजनी सहगल ने विद्यार्थियों को कहा कि संस्थान इस प्रकार के देश विदेश में अन्तराष्ट्रीय स्तर प्रसिद्ध कम्पनियों के प्रतिनिधियों को समय-समय पर बुलाया जा रहा है। एक अच्छा रिज्यूमे आपके नौकरी पाने के मौके को भुनाने में बहुत हद तक जरूरी है और आप अपने आप को किस तरह से व्यक्त करते है। रोजगार मेंले का आयोजन आपने आप में श्री सिद्धिविनायक संस्था द्वारा विद्यार्थियों को नौकरी दिलाने के लिए किए गये प्रयासो व गुणवत्ता से ओत-प्रोत राष्ट्रीय स्तर का स्तर दिखाता है। बिहार से पंकज, पंचकूला से दिप्ती व नितिका, रूडकी से नेहा, हरिद्वार से अंकिता और चण्डीगढ, दिल्ली, हिसार से आये प्रतिभागियों ने बताया कि सिद्धिविनायक संस्थान द्वारा किया गया विशाल नौकरी मेले में उन्हे यकीन है कि वे अपनी काबलियत के भरासों विभिन्न कम्पनियों से आये प्रतिनिधियों को संतुष्ट कर नौकरी पाने में सफल रहेगें। संस्थान के विद्यार्थियों के अलावा विभिन्न राज्यों व जिलों से 400 से अधिक प्रतिभागियों ने इस नौकरी मेले में भाग लिया। प्रोफेसर अजय सिडाना, प्रोफेसर आर.सी. शर्मा, प्रोफेसर विपिन चोपडा एस.एस. राणा रजिस्टार, प्रदीप शर्मा आदि ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कल अविवा, बाएनरी सेमैटिक्स, आइडिया फांउडेशन, रेडा एलकैमी आदि कम्पनियों के प्रतिनिधि प्रतिभागियों का इंटरव्यू लेंगे।
इस तरह के ब्लॉग शिक्षण्ा संस्थानों व विद्यार्थियों को भी बनाने चाहिये (वर्ड वेरिफ़िकेशन हटाने छूट गया है)
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएं