गणपति ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के चेयरमैन चतरसिंह कश्यप ने मु2य अतिथि अमेर सिंह ठाकुर व विभिन्न संस्थानों से आए अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आहवान किया कि उन्हें प्रतियोगिता चाहे राष्ट्रीय स्तर पर हो या अंतराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेना चाहिए ताकि उनमें छिपी हुई प्रतिभा का निखार हो। संस्थान के महासचिव सुभाष गौड ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया व संस्थान की मु2य गतिविधियों से उपस्थित जनों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को नए-नए विचारों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है और विद्यार्थी अपनी कला में निखार ला सकते हैं और दूर-दराज के संस्थान से आए हुए विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठाकर विशेषता प्राप्त कर सकते हैं।
गणपति इंस्टीच्यूट ऑफ टै1नोलॉजी एंड मैनेजमैंट, कंप्यूटर सांईस एंड इंजिनियरिंग की छात्राओं महक व नीतिका ने ग्रुप डॉंस करके सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। श्री गणेश पोलीटै1िनक के इलै1िट्रकल इंजिनियरिंग के विद्यार्थी सज्जल ने सोलो सॉंग व विकास ने सोलो डांस प्रस्तुत किया। संजीव, सन्नी एंड टीम ने भांगडा प्रस्तुतिकरण से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। गणपति इंस्टीच्यूट ऑफ टै1नोलॉजी एंड मैनेजमैंट के डायरे1टर-प्रिंसीपल डा. ए.पी.सिंह ने उपस्थित सभी को गणपति शिक्षण संस्थान की उपल4िधयों के बारे में अवगत करवाया। वार्षिकोत्सव ‘उत्कर्ष-२०१२’ के कन्वीनर प्रो. जगमोहन ऑबराय ने इस उत्सव को सफलतापूर्वक आयोजन के लिये कॉ-कन्वीनर प्रो.नरेंद्र राणा, प्रो.समीर शर्मा, प्रो.गुरबीर सिंह इत्यादि के सहयोग की सराहना की। उन्होंने बताया कि कल होने वाली प्रतियोगिताओं में टै1िनकल में जरनल 1वीज और कल्चरल में ग्रुप डॉंस, गायन प्रतियोगिता, मिमिकरी, सोलो डॉंस, सोलो गायन, कोरियोग्राफी, स्किट, वन ए1ट प्ले व फैशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाऐगा। गणपति पोलीटै1िनक प्रिंसीपल प्रो.विकास धवन ने अंत में सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संस्थान की मैनेजमैंट कमेटी के सदस्य नरेंद्र बिन्द्रा, मुनीष बिन्द्रा, नरेंद्र पुरी, विनोद पुरी, बी.बी.शास्त्री, संजय कश्यप, डायरे1टर डवैल्पमैंट प्रो.जगमोहन ऑबराय, डायरे1टर फाईनांस प्रो.सचिन गंभीर, गणपति इंस्टीच्यूट ऑफ एजूकेशन फॉर गल्र्स की प्रिंसीपल डा. उपमा शर्मा, प्रो.अजमेर सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो.नरेद्र राणा, प्रो.समीर शर्मा, प्रो. गुरबीर सिंह, रजिस्ट्रार सुरेन्द्र पॉल इत्यादि उपस्थित रहे।