Yamunanagar Hulchul® is your trusted digital directory and news platform for Yamunanagar. Get the latest Yamunanagar news, daily updates, local events, government alerts, and public resources. From politics to weather, and education to civic updates — everything about Yamunanagar in one place. Stay informed with what's happening in Yamunanagar today.
हरियाणा प्रांत का जिला यमुनानगर - प्लाइ यूनिट्स के लिए जाना जाता है। जगाधरी यहाँ का पुराना शहर है जोकि धर्म नगरी, बर्तन नगरी, जगाधरी वर्कशाप और जगाधरी रेलवे स्टेशन के नाम से मशहूर है। जिले के अन्तर्गत आने वाले तहसील-उपतहसील ऋषि-मुनियों की धरती है, देश-विदेश से कथा-वाचक और उपदेशक यहाँ का भ्रमण करने आते रहते हैं। शहर, ऍजूकेशन हब के रूप में अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है। यहाँ लोग धार्मिक, शान्तिप्रिय और शालीन हैं। यमुनानगर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
4th Haryana International Film Festival from Sept. 30 to Oct. 7, 2011
यमुनानगर,
२९
सितंबर (जनसत्ता) चतुर्थ हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्मसमारोह
एवं फिल्म एप्रीशिएशन कोर्स ३० सितंबर से ७ अक्टूबर तक डीएवी गल्र्स
कालेज यमुनानगर आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश विदेश केसुप्रसिद्ध
कलाकार, फिल्म निर्माता, निर्देशक, लेखक,
समीक्षक
एवं कलाकार भाग
ले रहे हैं। हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के निदेशक अजित राय तथा
डीएवी गल्र्स कालेज प्रिंसिपल सुषमा आर्य ने एक संयुक्त संवाददातासम्मेलन
में यह जानकारी दी।
विश्व
की जानीमानी ब्रिटिश फिल्मकार लेसली उडविन शनिवार एक अक्टूबर कीसुबह
१० बजे फिल्म समारोह का उद्घाटन करेंगी। उनकी नई फिल्म वेस्ट इज वेस्ट
से फिल्म समारोह का शुभारंभ होगा। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने
वाले सुप्रसिद्ध अभिनेता ओमपुरी इस अवसर पर दर्शकों से संवाद करेंगे।
कुंदन शाह, सतीश कौशिक, राजेंद्र गुप्ता, गौतम
घोष औरऐंटरटेनमेंट
सोसायटी ऑफ गोवा के सीईओ मनोज श्रीवास्तव समारोह में विशिष्ट अतिथि
होंगे। कांगे्रस के महासचिव और राज्य सभा सांसद चौधरी बिरेंद्र सिंह
इसी दिन शाम चार बजे ग्रांड हरियाणा प्रीमियर सेक्शन का शुभारंभ करेंगे।
इसमें देश विदेश की १० ऐसी फिल्में दिखाई जा रही है, जो व्यावसायिक
रूप से सिनेमा घरों में रिलीज नहीं हुई है। सुप्रसिद्ध
फिल्म निर्माता कुंदन शाह की नई फिल्म थ्री सिस्टर्स से हरियाणा
प्रीमियर सेक्शन का शुभारंभ होगा। फिल्मोत्वस में उनकी कालजेयीफिल्म
जाने भी दो यारो का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। दो
अक्टूबर को मौहल्ला लाइव एक विशेष प्रोग्राम पेश कर रहा है-मेकिंग ऑफ एन
एक्टर, मनोज बाजपेयी। इसमें अभिनेता मनोज बाजपेयी से अविनाश और दर्शकों
का संवाद दो अक्टूबर को दिन में दो बजे से चार बजे के बीच आयोजितकिया
जा रहा है। इसी दिन शाम को हरियाणा से जुड़े सुप्रसिद्ध अभिनेता फिल्मकार
सतीश कौशिक अपनी ब्रिटिश फिल्म ब्रिक लेन प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने
बताया कि शुक्रवार ३० सितंबर की शाम पांच बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रधान सचिव शिव रमन गौड चौथे फिल्मएप्रिशिएशन
कोर्स का शुभारंभ करेंगे। वरिष्ठ फिल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज,
सुरेश
शर्मा, विनोद भारद्वाज, अतुल तिवारी आदि विशिष्ट अतिथि
होंगे। कोर्स के निदेशक सुप्रसिद्ध फिल्मकार संजय सहाय हैं। हरियाणा
फिल्म समारोह के निदेशक अजित राय ने बताया कि इस बार क्षेत्रीय सिनेमा
खंड में भोजपुरी सिनेमा पर सात अक्टूबर को विशेष आयोजन किया जा रहा
है। इसमें भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज तिवारी और फिल्म निर्माता
काशाीनाथ मिश्रा शिरकत कर रहे हैं। समापन समारोह में सुप्रसिद्ध सीरियल
चाणक्य एवं पिंजर फिल्म के निर्माता निर्देशक चंद्रप्रकाशद्विवेदी
मुख्य अतिथि होंगे।
उन्होंने
बताया कि फिल्म समारोह में हाल ही में दिवंगत हुए विश्वप्रसिद्ध
फिल्मकार मणि कौल और सदबहार अभिनेता शम्मी कपूर को श्रद्धांजलि दी
जा रही है। जनसत्ता के कार्यकारी संपादक ओम थानवी मणि कौल की फिल्म नौकर
की कमीज (५ अक्टूबर) प्रस्तुत करेंगे। इससे पहले एक अक्टूबर को सुरेश
शर्मा की फिल्म शम्मी कपूर-द किंग ऑफ रोमांस दिखाई जाएगी।अजित
राय ने बताया कि विश्व सिनेमा खंड में इस समय की पांच सर्वश्रेष्ठचर्चित
फिल्में दिखाई जाएगी। जिसमें रोमन पोलंसकी की द घोस्ट राइटर, अब्बास
किरोसतामी की स्टीफाइड कॉपी, पीटर चांग की वॉर लॉट्स, समीरा मखमलबॉफ
की ब्लैक बोर्ड, बिलेऑगस्ट की गुड बॉय बाफना, पेडरो
अलमोडोर कीवॉल्वर
आदि प्रमुख है। ईरान का विद्रोही सिनेमा फेस्टीवल का मुख्य आकर्षण होगा। उन्होंने
बताया कि बाल फिल्मोत्सव का शुभारंभ नील माधव पांडा की बहुचर्चित
फिल्म आई एम कलाम से होगा। डीएवी
गल्र्स कालेज की प्र्रिंसिपल सुषमा आर्य ने बताया कि चौथे वर्ष मेंहरियाणा
फिल्म समारोह सच्चे अर्थ में अंतर्राष्ट्रीय हो चुका है। इससे अंतर्राष्ट्रीय
स्तर पर हरियाणा की नई छवि विकसित हुई है और डीएवी कालेज का
नाम दुनियाभर में लोग जानने लगे हैं।