रविंद्र पुंज Ravinder Punj लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रविंद्र पुंज Ravinder Punj लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 7 अप्रैल 2011

जय पौलिटेक्निक में वार्षिक उत्‍सव

जय पौलिटेक्निक में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 विद्यार्थीयो को बोर्ड परीक्षा में विषिष्ट स्थान प्राप्त करने पर नकद पुरस्कार राषि व ट्राफियो द्वारा सम्मानित किया गया। श्री अजीत मोहन शरण वित्त एवं  तकनीकी विभाग हरियाणा को इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चैयरमैन डा0 के0 एल0 जौहर (पूर्व उप कुलपति गुरू जम्बेषवर विष्वविद्यालय हिसार) ने की। 
इस अवसर पर संस्था कि प्रबंधन कमेटी के अन्य सदस्य श्री डी0 आर0 जौहर श्री विक्रम जौहर व श्री विवेक जौहर के साथ आस पास के सरकारी व गैरसरकारी स्कुलो के प्राचार्य तथा नजदिकी गांव से सरपंच व पंच भी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की ज्योति प्रज्जवलित करके किया गया। इसके पश्चात संस्था के वाईस चेयरमैन श्री डी0 आर0 जौहर ने मुख्य अतिथि व विषिष्ट अतिथियो का कार्यक्रम में पधारने पर हार्दिक धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में सम्बोधित करते हुए कहा कि जहां हरियाणा में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उन्नति हुई है वहां गुणवत्ता का होना भी अत्‍यंत आवश्‍यक है। 
विद्यार्थीयो में शैक्षणिक विकास के साथ-साथ नेतत्व के गुण आत्मविश्‍वास एंव व्यक्तित्व के विकास का आज के स्पर्धा पुर्वक युग में होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर विद्यार्थीयो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके आए हुए विष्ष्टि अतिथियो व अन्य लोगो का मन मोह लिया। इस अवसर पर विधालय के विद्यार्थीयो सुनील ई0सी0ई0 तृतीय वर्ष व नेहा छात्रा द्वितीय वर्ष को गत वर्ष बोर्ड परिक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5100 रू की नकद राषि व ट्राफी प्रदान करके सम्मानित किया गया। 
इसी श्रृंखला में एकता कालडा को 3100 रू राहिल छाबडा को 2100 रू तथा अन्य 94 विद्यार्थीयो को बोर्ड परीक्षा में मैरिट प्राप्त करने पर नकद राषि व ट्राफी प्रदान दे कर सम्मानित किया गया। संस्थान के प्रचार्य श्री अरूण कपिल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि चाहे बोर्ड परीक्षा हो या कोई सांस्कृतिक गतिविधि या फिर कोई खेल प्रतियोगिता संस्थान के  विद्यार्थीयो का प्रदर्षन हमेषा उत्कृष्ट ही रहा है। संस्थान के जनरल सैक्रट्री श्री विक्रम जौहर ने अपने भाषण में कहा कि इस संस्था के बहुत अधिक सख्या में विद्यार्थी उतर व दक्षिण भारत की कई कम्पनियो में चयनित हो चुके हैं इस के अलावा और कम्पनियों से भी संपर्क साधे जा रहे है ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी डिप्लोमा पुरा करने पर नौकरी प्राप्त कर सके। कार्यक्रम के समापन पर संस्था के चेयरमैन ने मुख्य अतिथि व आए हुए सभी विशिष्‍ ट अतिथियो का धन्यवाद किया।

read more "जय पौलिटेक्निक में वार्षिक उत्‍सव"

सोमवार, 3 जनवरी 2011

शनिवार, 1 जनवरी 2011

मंगलवार, 28 दिसंबर 2010

REQUIREMENTS

read more "REQUIREMENTS"

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010

जनगणना 2011 का दूसरा चरण

जनगणना 2011 के दूसरे चरण में 9 से 28 फरवरी तक प्रगणकों तथा सुपरवाईजरों द्वारा घर-घर जाकर 29 बिन्दूओं पर आंकड़े इक्ठ्ठे किए जाएंगे।
यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला जनगणना अधिकारी अशोक सांगवान ने अपने कार्यालय में आयोजित जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में दी और उन्हें निर्देश दिए कि प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों की अंतिम रूप से डयूटी लगाकर उन्हें डयूटी के बारे में तुंरत रूप अवगत करवा दिया जाए ताकि 4 जनवरी 2011 से उन्हें नियमित रूप से जनगणना के कार्यों को पूर्ण रूप से करने व सही ढंग से करने की ट्रेनिंग दी जा सके। जिला उपायुक्त ने बताया कि मास्टर ट्रेनरों व चार्ज अधिकारियों की विशेष जिम्मेवारी बनती है कि जनगणना के कार्यों को सही ढंग से करने के लिए वे प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों को हर प्रकार से पूरी तरह ट्रेनिग प्रदान करें। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि जब जनगणना अधिकारी उनके घर जनगणना के आंकडे लेने आए तो उन्हें सही-सही जानकारी दें और यदि परिवार में कोई विकलांग व्यक्ति है तो उसके बारे में सही-सही जानकारी अवश्य जनगणना अधिकारियों को दें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गीता भारती, बिलासपुर के उपण्डलाधीश सतबीर सिंह मान, नगराधीश नवीन आहूजा, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हजारी लाल वर्मा, चण्डीगढ़ से जनगणना अधिकारी अमृत लाल सहित प्रशासन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
read more "जनगणना 2011 का दूसरा चरण"

जिला स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता 27 से 29 दिसम्बर तक

जिला स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता 2010 को आयोजन स्थानीय तेजली खेल परिसर में 27 से 29 दिसम्बर 2010 तक किया जाएगा।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी धर्मबीर व जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी एस.बी. सहगल ने बताते हुए कहा कि तीन दिनों तक चलने वाली इन जिला स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन जिला उपायुक्त अशोक सांगवान 27 दिसम्बर 2010 को प्रात: 11 बजे करेंगे तथा 29 दिसम्बर 2010 को सायं 3 बजे अम्बाला मंडल के आयुक्त अनिल कुमार विजेता ग्रामीण एवं पंचायती खिलाडिय़ों को अपने करकमलों से पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।
read more "जिला स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता 27 से 29 दिसम्बर तक"

मंगलवार, 21 दिसंबर 2010

सचिन रमेश तेंडुलकर के 50 शतकों का ब्यौरा

**********************
सचिन रमेश तेंदुलकर ने 50 टेस्ट शतक लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. उनके इस रिकॉर्ड को छूना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा.
**********************

  • 1. 14 अगस्त 1990- 114 रन (नाबाद)- इंग्लैंड के ख़िलाफ़- ओल्ड ट्रैफ़र्ड
  • 2. 6 जनवरी 1992- 148 रन(नाबाद)- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- सिडनी
  • 3. 3 फरवरी 1992- 114 रन- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- पर्थ
  • 4. 28 नवंबर 1992- 111 रन- दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़- जोहानेसबर्ग
  • 5. 12 फरवरी 1993- 165 रन- इंग्लैंड के ख़िलाफ़- चेन्नई
  • 6. 31 जुलाई 1993- 104 रन(नाबाद)- श्रीलंका के ख़िलाफ़- चेन्नई
  • 7. 19 जनवरी 1994- 142 रन- श्रीलंका के ख़िलाफ़- लखनऊ
  • 8. 2 दिसंबर 1994- 179 रन- वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़- नागपुर
  • 9. 8 जून 1996- 122 रन- इंग्लैंड के ख़िलाफ़- बर्मिंघम
  • 10. 5 जुलाई 1996- 177 रन- इंग्लैंड के ख़िलाफ़- नॉटिंघम
  • 11. 4 जनवरी 1997- 169 रन- दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़- केपटाउन
  • 12. 3 अगस्त 1997- 143 रन- श्रीलंका के ख़िलाफ़- कोलंबो
  • 13. 11 अगस्त 1997- 139 रन- श्रीलंका के ख़िलाफ़- कोलंबो
  • 14. 4 दिसंबर 1997- 148 रन- श्रीलंका के ख़िलाफ़- मुंबई
  • 15. 9 मार्च 1998- 155 रन (नाबाद)- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- चेन्नई
  • 16. 26 मार्च 1998- 177 रन- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- बंगलौर
  • 17. 29 दिसंबर 1998- 113 रन- न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़- वेलिंगटन
  • 18. 31 जनवरी 1999- 136 रन- पाकिस्तान के ख़िलाफ़- चेन्नई
  • 19. 28 फरवरी 1999- 124 रन(नाबाद)- श्रीलंका के ख़िलाफ़- कोलंबो
  • 20. 13 अक्तूबर 1999- 126 रन(नाबाद)- न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़- मोहाली
  • 21. 30 अक्तूबर 1999- 217 रन- न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़- अहमदाबाद
  • 22. 28 दिसंबर 1999- 116 रन- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- मेलबोर्न
  • 23. 21 नवंबर 2000- 122 रन- ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़- नई दिल्ली
  • 24. 26 नवंबर 2000- 201 रन(नाबाद)- ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़- नागपुर
  • 25. 20 मार्च 2001- 126 रन- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- चेन्नई
  • 26. 3 नवंबर 2001- 155 रन- दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़- ब्लूमफोंटिन
  • 27. 13 दिसंबर 2001- 103 रन- इंग्लैंड के ख़िलाफ़- अहमदाबाद
  • 28. 24 फरवरी 2002- 176 रन- ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़- नागपुर
  • 29. 20 अप्रैल 2002- 117 रन- वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़- पोर्ट ऑफ़ स्पेन
  • 30. 23 अगस्त 2002- 193 रन- इंग्लैंड के ख़िलाफ़- लीड्स
  • 31. 3 नवंबर 2002- 176 रन- वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़- कोलकाता
  • 32. 4 जनवरी 2004- 241 रन (नाबाद)- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- सिडनी
  • 33. 29 मार्च 2004- 194 रन (नाबाद)- पाकिस्तान के ख़िलाफ़- मुल्तान
  • 34. 12 दिसंबर 2004- 248 रन (नाबाद)- बांग्लादेश के ख़िलाफ़- ढाका
  • 35. 22 दिसंबर 2005- 109 रन- श्रीलंका के ख़िलाफ़- नई दिल्ली
  • 36. 19 मई 2007- 101 रन- बांग्लादेश के ख़िलाफ़- चटगाँव
  • 37. 26 मई 2007- 122 रन (नाबाद)- बांग्लादेश के ख़िलाफ़- मीरपुर
  • 38. 4 जनवरी 2008- 154 रन (नाबाद)- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- सिडनी
  • 39. 25 जनवरी 2008- 153 रन- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- एडिलेड
  • 40. 6 नवंबर 2008- 109 रन- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- नागपुर
  • 41. 15 दिसंबर 2008- 103 रन (नाबाद)- इंग्लैंड के ख़िलाफ़- चेन्नई
  • 42. 20 मार्च 2009- 160 रन- न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़- हैमिल्टन
  • 43. 20 नवंबर 2009- 100 रन (नाबाद)- श्रीलंका के ख़िलाफ़- अहमदाबाद
  • 44. 18 जनवरी 2010- 105 रन (नाबाद)- बांग्लादेश के ख़िलाफ़- चटगाँव
  • 45. 25 जनवरी 2010- 143 रन- बांग्लादेश के ख़िलाफ़- मीरपुर
  • 46. 9 फरवरी 2010- 100 रन- दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़- नागपुर
  • 47. 15 फरवरी 2010- 106 रन- दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़- कोलकाता
  • 48. 28 जुलाई 2010- 203 रन- श्रीलंका के ख़िलाफ़- कोलंबो
  • 49. 11 अक्तूबर 2010- 214 रन- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़- बंगलौर
  • 50. 19 दिसंबर 2010- 111 रन (नाबाद)- दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़- सेंचुरियन
read more "सचिन रमेश तेंडुलकर के 50 शतकों का ब्यौरा"

शनिवार, 18 दिसंबर 2010

आओ गाठी पाईये

आज के समय में ये गाठी पाने वाला खेल यदा कदा ही दिखता है। कुछ वर्षों पहले तक बच्‍चे गाठी, गुल्‍ली-डंडा, पतंगबाजी, पकड़मकपड़ाई, लोहा-लक्‍कड़, छुपन-छुपाई, भागमभाग मतलब चैन बनाकर पकड़ना आदि खेल खेला करते थे। पर इन सभी खेलों पर टीवी के कार्टून्‍स ज्‍यादा हावी  हो गये हैं और बच्‍चे क्रिकेट के दीवाने ज्‍यादा होते जा रहे हैं।
read more "आओ गाठी पाईये"