तेजली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तेजली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 1 जून 2012

राजकीय उच्च विद्यालय, तेजली के छात्र ने प्राप्त किये दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक

शहीद परमिन्द्र सिंह राजकीय उच्च विद्यालय, तेजली के छात्र लवकेश कुमार ने हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लेकर जिले में टॉपरों में जगह बनाई। इस समाचार के मिलने पर स्कूल में खुशी का माहौल बन गया। छात्र ने हिन्दी में 87, अंग्रेजी में 99, गणित में 99, सामाजिक में 89, विज्ञान में 100 तथा पंजाबी में 93 अंक मिलाकर कुल 485/500 अंक प्राप्त किये।

SPS_GHS_Tejli_Lovekesh_Result_News

विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री जगमोहन शर्मा ने छात्र को बधाई देते हुये उसकी मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमारा स्टाफ बच्चों के साथ लगन और मेहनत के साथ कार्य करता है तभी बच्चों का परिणाम अच्छा आता है। गणित अध्यापक श्रीश बेंजवाल शर्मा ने कहा कि लवकेश बहुत होनहार छात्र है, वह विद्यालय में हमेशा अध्ययन में जुटा रहता था। उसकी सफलता से और छात्र भी प्रेरित होंगे। हिन्दी अध्यापक उमेश प्रताप वत्स ने कहा कि लवकेश की इस उपलब्धि से पूरे स्टाफ का सिर गर्व से ऊँचा हो गया है। अध्यापक सर्वश्री बृजपाल राणा, बृजभूषण शास्त्री, सतीश कुमार, अशोक कुमार, हरिन्द्र सिंह, जतिन्द्र सिंह, पूनम गुप्ता, पूनम गुलाटी, अंजू शर्मा, हरजीत कौर, सीमा तंवर, शशि बाला, मधु शर्मा आदि ने लवकेश को आशीर्वाद दिया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर लवकेश के पिता श्री अशोक कुमार ने इस सफलता का श्रेय छात्र के समर्पण तथा अध्यापकों की मेहनत को दिया। उल्लेखनीय है कि लवकेश साधारण आर्थिक स्थिति वाले परिवार से सम्बन्ध रखता है, सीमित संसाधनों के बावजूद उसने यह उपलब्धि हासिल की। छात्र एवं विद्यालय की इस उपलब्धि का समाचार-पत्रों तथा स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर भी उल्लेख हुआ है।

 

पंजाब केसरी

» समाचार वाला पूरा पन्ना

» अलग से समाचार देखें

 

जागरण

» समाचार वाला पूरा पन्ना

» अलग से समाचार देखें

SPS Govt. High School, Tejli student scores 97% in 10th board exam

read more "राजकीय उच्च विद्यालय, तेजली के छात्र ने प्राप्त किये दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक"

शनिवार, 24 मार्च 2012

जिला स्तरीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय, तेजली की टीम विजयी

आज बी॰ आर॰ सी॰ यमुनानगर के कार्यालय में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जिला स्तरीय गणित प्रश्नोत्तरी (मैथ क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग ५५ विद्यार्थियों ने भाग लिया। ५५ विद्यार्थियों की पहले लिखित परीक्षा ली गयी तथा १८ विद्यार्थियों को क्विज के लिये शॉर्टलिस्ट किया गया। इन १८ विद्यार्थियों की छह टीमें A, B, C, D, E बनाकर प्रतियोगिता सम्पन्न हुयी। क्विज के प्रश्न ऍससीईआरटी के द्वारा तैयार किये गये थे जिन्हें प्रोजैक्टर के माध्यम से पूछा गया।

Math_Quiz_Tejli_March_2012

(बायें से ऍसऍसए के श्री धर्मबीर, डीपीसी महोदय, जिला शिक्षा अधिकारी महोदया, विद्यार्थी तथा तेजली के गणित अध्यापक श्रीश कुमार)

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली C टीम में राजकीय उच्च विद्यालय तेजली के छात्र आशीष कुमार तथा रा॰ उ॰ वि॰ फतेहपुर, रा॰ उ॰ वि॰ सब्जी मण्डी की छात्रायें शामिल थी। प्रतियोगिता के उपरान्त सर्व शिक्षा अभियान के श्री धर्मबीर जी ने ऐसी प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डाला। डीपीसी महोदय ने छात्रों को मेहनत करते हुये देश निर्माण हेतु कार्य करने का सन्देश दिया। अन्त में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जगजीत कौर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। प्रथम स्थान का पुरस्कार विजेता टीम के विद्यार्थियों एवं तेजली के गणित अध्यापक श्रीश कुमार ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने चण्डीगढ़ जायेगी।

उल्लेखनीय है कि महान गणितज्ञ रामानुजन की १२५ वीं जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित वर्ष के रूप में  मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में शिक्षा विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत इस प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं।

read more "जिला स्तरीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय, तेजली की टीम विजयी"

शुक्रवार, 16 सितंबर 2011

राजकीय उच्च विद्यालय तेजली में ऍनसीसी द्वारा पौधारोपण

शहीद प्रमिन्द्र सिंह राजकीय उच्च विद्यालय तेजली, यमुनानगर में १५ सितम्बर को १४ हरियाणा बटालियन ऍनसीसी की ओर से कमांडिग ऑफीसर कर्नल ताराचन्द जी के मार्गदर्शन में सूबेदार राकेश कुमार, नायक सलिन्द्र सिंह जी तथा हवलदार जोगेन्द्र सिंह जी ने ऍनसीसी के कैडेट लेकर स्कूल एवं गाँव में लगभग ३०० पौधे लगवाए।
GHS Tejli_Tree Plantation_1
स्कूल के ऍनसीसी ऑफीसर श्री उमेश प्रताप वत्स ने बताया कि स्कूल की ऍनसीसी यूनिट की ओर से स्कूल प्रांगण में मुख्याध्यापक श्री जगमोहन जी ने आंवले का, सूबेदार राकेश कुमार ने अर्जुन का तथा सरपंज मोहनलाल ने ने नीम का पौधा लगाकर पौधारोपण की शुरुआत की। मुख्याध्यापक जी ने कहा कि ऍनसीसी में रहकर विद्यार्थी अनुशासन सीखते है तथा देश के लिए हर समय तैयार रहना भी सीखते है। ऍनसीसी में कैडेट का सर्वांगीण विकास होता है। लैफ्टीनेंट कर्नल जमीर अहमद खान ने सन्देश दिया कि आज पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता प्रकट हो रही है, यदि हम इस ग्लोबल वार्मिंग से बचना चाहते है तो हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने पड़ेंगे।
GHS Tejli_Tree Plantation_2
गणित अध्यापक श्रीश बेंजवाल ने कहा कि ऍनसीसी बच्चों में देशभक्ति की भावना के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेती है तथा बच्चों के अन्दर अच्छे संस्कारों का निर्माण भी करती है। श्री उमेश प्रताप ने बताया कि स्कूल के लगभग ४०० बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा सभी स्टाफ सदस्य सर्वश्री बृजपाल राणा, बृजभूषण शास्त्री, सतीश कुमार, अशोक कुमार, हरिन्द्र सिंह, जीतेन्द्र सिंह, पूनम गुप्ता, पूनम गुलाटी, अंजू शर्मा, सीमा तंवर, शशि बाला, रमा एवं कैडेटों ने भी अपने-अपने हाथों से पौधे लगाए। अन्त में मुख्याध्यापक ने कहा कि हमें अपने घरों तथा गाँव में भी अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
read more "राजकीय उच्च विद्यालय तेजली में ऍनसीसी द्वारा पौधारोपण"