आज बी॰ आर॰ सी॰ यमुनानगर के कार्यालय में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जिला स्तरीय गणित प्रश्नोत्तरी (मैथ क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग ५५ विद्यार्थियों ने भाग लिया। ५५ विद्यार्थियों की पहले लिखित परीक्षा ली गयी तथा १८ विद्यार्थियों को क्विज के लिये शॉर्टलिस्ट किया गया। इन १८ विद्यार्थियों की छह टीमें A, B, C, D, E बनाकर प्रतियोगिता सम्पन्न हुयी। क्विज के प्रश्न ऍससीईआरटी के द्वारा तैयार किये गये थे जिन्हें प्रोजैक्टर के माध्यम से पूछा गया।
(बायें से ऍसऍसए के श्री धर्मबीर, डीपीसी महोदय, जिला शिक्षा अधिकारी महोदया, विद्यार्थी तथा तेजली के गणित अध्यापक श्रीश कुमार)
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली C टीम में राजकीय उच्च विद्यालय तेजली के छात्र आशीष कुमार तथा रा॰ उ॰ वि॰ फतेहपुर, रा॰ उ॰ वि॰ सब्जी मण्डी की छात्रायें शामिल थी। प्रतियोगिता के उपरान्त सर्व शिक्षा अभियान के श्री धर्मबीर जी ने ऐसी प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डाला। डीपीसी महोदय ने छात्रों को मेहनत करते हुये देश निर्माण हेतु कार्य करने का सन्देश दिया। अन्त में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जगजीत कौर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। प्रथम स्थान का पुरस्कार विजेता टीम के विद्यार्थियों एवं तेजली के गणित अध्यापक श्रीश कुमार ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने चण्डीगढ़ जायेगी।
उल्लेखनीय है कि महान गणितज्ञ रामानुजन की १२५ वीं जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में शिक्षा विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत इस प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के लिये धन्यवाद।