#‎yamunanagarhulchul‬ ‪#‎panditkhabri‬ ‪#‎पंडितखबरी‬ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#‎yamunanagarhulchul‬ ‪#‎panditkhabri‬ ‪#‎पंडितखबरी‬ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 1 अगस्त 2016

उपायुक्‍त ने ली सप्ताहिक समीक्षा बैठक

उपायुक्त डॉ.एस.एस. फूलिया ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में सी.एम. विण्डों से संबंधित शिकायतों/समस्याओं के निपटान की सप्ताहिक समीक्षा बैठक ली तथा लम्बित शिकायतों/समस्याओं का अवलोकन किया। बैठक में उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से सी.एम. विण्डो से प्राप्त शिकायतों और उसके समाधान के लिए विभागों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित सी.एम. विण्डों की शिकायतों का शीघ्रता से निवारण करे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सी.एम.विण्डों की बैठक में सभी अधिकारी समय पर अवश्य पहुंचे। 
डॉ. फूलिया ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि सी.एम. विण्डों के माध्यम से आई शिकायतों/समस्याओं को नजर अंदाज न करें और जब भी कोई शिकायत किसी भी अधिकारी के पास आती है, तो उसका तुरन्त समाधान करके उसका जवाब अवश्य दें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए गम्भीर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि सी.एम. विण्डों से प्राप्त शिकायत का निवारण सही ढंग से करे ताकि शिकायत कर्ता की पूरी तरह से संतुष्टि हो। अत: सभी अधिकारी सी.एम. विण्डों से प्राप्त समस्या/शिकायत को गम्भीरता से ले। इसके साथ-साथ जरूरी है कि सभी अधिकारी शिकायत के बारे में पूरी जानकारी हासिल करके ही बैठक में आए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सी.एम. विण्डों व मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के बारे में समीक्षा बैठक प्रत्येक सोमवार को प्रात: 9.30 बजे उनके कार्यालय में आयोजित होती है। सी.एम. विण्डों की समीक्षा बैठक के उपरांत उपायुक्त डॉ. फूलिया ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिला के विकास के लिए की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने हर समाधान के माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्याओं एवं शिकायतों के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर जगाधरी व बिलासपुर के उपमण्डलाधीश प्रेम चंद व नवीन आहूजा, नगराधीश भारत भूषण कौशिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला राजस्व अधिकारी सतीश भारद्वाज, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी जश्नजीत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. रमेश कुमार, जिला खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक सुरेन्द्र कुमार, डी.आई.ओ. रमेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

read more "उपायुक्‍त ने ली सप्ताहिक समीक्षा बैठक"

मंगलवार, 26 जुलाई 2016

आर्ट आफॅ लिविंग की पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड, जगाधरी में आर्ट आफॅ लिविंग की पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैै। इस कार्यशाला का शुभारंभ स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल और प्रबंध निदेशक डॉ. एम.के. सहगल के दिशा र्निदेशन में हुआ। यह कार्यशाला २५ जुलाई २०१६ से प्रारंभ हुई है और २९ जुलाई तक अनवरत ‐रूप से चलेगी।

read more "आर्ट आफॅ लिविंग की पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन "

दंत निरिक्षण शिविर आयोजित

विद्यावंती मैमोरियल पब्लिक स्‍कूल, वर्कशाप में
इंडियन डैंटल एसोसिएशन और डीएवी डैंटल कॉलेज के सौजन्‍य से दंत निरिक्षण शिविर आयोजित। 


read more "दंत निरिक्षण शिविर आयोजित"

सोमवार, 25 जुलाई 2016

सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी का अभियान

जगाधरी के मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव विवेक गोयल ने बताया कि जिला में 23 जुलाई से चलाए जा रहे वन लाईफ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत अब तक एस.डी.सीनियर सेकैण्डरी स्कूल जगाधरी, गांव दामला, पांसरा व बूडिय़ा में सैकड़ो छात्र-छात्राओं व लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी गई है। 
वन लाईफ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं जगाधरी के मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट विवेक गोयल ने आज राजकीय उच्च विद्यालय साबापुर में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान से यदि किसी व्यक्ति की जिन्दगी को बचाया जा सकता है तो, यह इस अभियान की बड़ी उपलब्धि होगी। लोगों को यातायात नियमों से अवगत करवाना अभियान का मुख्य उद्देश्य है। आम जनता को यातायात नियमों का स्वेच्छा से पालन करना चाहिए क्योंकि यह नियम आम लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। इन नियमों का पालना करना हमारी स्वयं की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। जनता को स्वेच्छा से इन नियमों का पालन करना चाहिए, क्योंकि सड़क पर की गई गलती की कभी माफी नहीं मिलती। इस गलती की हमें व हमारे परिवार को भारी कीमत चुकानी पड़ती है। एक व्यक्ति की जिन्दगी संबंधित परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी महत्वपूर्ण होती है। इसलिए हर व्यक्ति यातायात के नियमों का स्वेच्छा से पालन करे और स्वयं तथा दूसरों की जिन्दगी को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी की कमी से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है तथा इन दुर्घटनाओं में अनेक व्यक्ति अकाल मौत का ग्रास बन जाते हैं। यातायात नियमों की जानकारी होने से इन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है तथा कई बहुमूल्य जिन्दगियों को बचाया जा सकता है। सी.जे.एम. विवेक गोयल ने बताया कि वन लाईफ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान कल 26 जुलाई को प्रात: 10 बजे सरस्वती विद्या मन्दिर जगाधरी में, 27 जुलाई को इज्जक, शूगर मिल यमुनानगर में, 28 जुलाई को राजकीय कॉलेज छछरौली व हरियाणा राज्य परिवहन डिपो कर्मशाला यमुनानगर में तथा 29 जुलाई को यमुनानगर के टैक्सी, आटो, टैम्पों चालक युनियन कार्यालय में पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वाल्ंिटयर्स तथा पुलिस कर्मचारियों द्वारा लोगों व विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारियां दी जाएगी। साबापुर के राजकीय उच्च विद्यालय में आयोजित वन लाईफ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस विभाग के ए.एस.आई. शशि कुमार व पैरा लीगल वाल्ंिटयर सुशील कुमार ने ग्र्रामीण लोगों व विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
read more "सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी का अभियान "