सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड, जगाधरी में आर्ट आफॅ लिविंग की पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैै। इस कार्यशाला का शुभारंभ स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल और प्रबंध निदेशक डॉ. एम.के. सहगल के दिशा र्निदेशन में हुआ। यह कार्यशाला २५ जुलाई २०१६ से प्रारंभ हुई है और २९ जुलाई तक अनवरत ‐रूप से चलेगी।
भूख न जाने बासी भात……
2 हफ़्ते पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के लिये धन्यवाद।