मंगलवार, 26 जुलाई 2016
आर्ट आफॅ लिविंग की पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड, जगाधरी में आर्ट आफॅ लिविंग की पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैै। इस कार्यशाला का शुभारंभ स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल और प्रबंध निदेशक डॉ. एम.के. सहगल के दिशा र्निदेशन में हुआ। यह कार्यशाला २५ जुलाई २०१६ से प्रारंभ हुई है और २९ जुलाई तक अनवरत ‐रूप से चलेगी।

