आज शुक्र पारगमन अवलोकन मेला मुकुंद लाल
पब्लिक स्कूल सरोजिनी कालोनी में सम्पन्न हुआ। इस अवलोकन मेले का उद्घाटन
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शशि भाठला ने किया। सी. वी. रमण विज्ञान
क्लब सरोजिनी कालोनी के प्रयास से यमुनानगर जिले में एक साथ 12 स्थानों पर
शुक्र पारगमन अवलोकन मेलों का आयोजन किया गया। आज सूर्योदय पर आसमान में
काले बादल छाये हुए थे परन्तु बाद में सूर्य और शुक्र के इस अदभुद खगोलीय
नज़ारे का अवलोकन करके बच्चे, अध्यापक व क्लब सदस्य बहुत खुश हुए। शुक्र
पारगमन के नज़ारे को देख कर बच्चे व बड़े सब झूम उठे जब उन्हें यह पता चला कि
अब दोबारा यह खगोलीय घटना 2117 ईस्वी में होनी है और वे सब इस व अगली सदी
के वो भाग्यशाली व्यक्ति हैं जिन्होंने शुक्र पारगमन देखा है। इस अवसर पर
पिनहोल कैमरा, बाक्स कैमरा से सूर्य का प्रतिबिम्ब लेना भी बताया गया व
पारगमन सम्बन्धित बहुत सी भी गतिविधियां करवाई गयी।

शिवम, अरुण, अमन, आंचल, पारस, कपिल, इंदु, डा. प्रवीन चोपड़ा, श्रीश शर्मा, रजत, रविन्द्र पुंज, दर्शन लाल, मोनिका शर्मा,संजय शर्मा, संदीप आदि अध्यापकों व क्लब सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।
------------------------
दर्शन लाल , समन्वयक
सी. वी. रमण विज्ञान क्लब सरोजिनी कालोनी
सी. वी. रमण विज्ञान क्लब सरोजिनी कालोनी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के लिये धन्यवाद।