मंगलवार, 11 जनवरी 2011

‘जो बोले सो निहाल’ से गूंजा शहर




गुरुपर्व & दशम पातशाह गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर शहर में जगह-जगह निकाला गया नगर-कीर्तन

गुरुद्वारा दसवीं पातशाही श्री सिंह सभा की ओर से दशम गुरु श्री गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला गया। कीर्तन की अगुवाई पंच प्यारों ने की। नगर-कीर्तन में शामिल दो हाथी, 11 घोड़े व गतका पार्टी आकर्षण का केंद्र रहे। नगर कीर्तन में शामिल जत्थे शबद-कीर्तन करते चल रहे थे। पूरा क्षेत्र बोले सो निहाल से गूंज उठा।

कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में संगत ने नगर-कीर्तन में शमिल हुई। नगर कीर्तन हनुमान गेट से शुरू हुआ। इसके बाद पंसारी बाजार, रेलवे बाजार, पत्थर वाला बाजार, चौक बाजार, देवी भवन मंदिर, गोपाल नगर से होते हुए हनुमान गेट स्थित गुरुद्वारे में संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में गुरु हरगोबिंद सिंह शास्त्र विद्यालय, दशमेश गतका अखाड़ा व जत्थेदार सरदार बहादुर सिंह गतका अखाड़ा ने भाग लिया। इसके अलावा स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल व गुरु हरकिशन कालेज आफ एजुकेशन के स्टूडेंट्स ने स्लोगन के माध्यम से रैली निकाली। शहर में जगह जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। गतका पार्टी के सदस्यों का प्रदर्शन नगर कीर्तन में आकर्षण का केंद्र रहे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान करतार सिंह व नगर कीर्तन निगरानी कमेटी केसदस्य अमरजीत सिंह कोहली ने बताया कि मंगलवार को गुरुद्वारा सिंह सभा में गुरुपर्व मनाया जाएगा। गुरुद्वारा परिसर में दीवान सजाया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 से तीन बजे तक चलेगा। मौके पर अमरजीत सिंह मग्गी, सविंद्र चंदोक, दर्शन सिंह आनंद, हरविंद्र सिंह भाटिया, हरविंद्र डिंपल, महिंद्र सिंह, मोहन सिंह, एनएस सगू, रविंद्र भाटिया, जत्थेदार सोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह, मदन सिंह व हरपाल सिंह आनंद ने सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के लिये धन्यवाद।