सोमवार, 11 फ़रवरी 2013

श्री लालद्वारा मंदिर यमुनानगर में 12 से 14 फरवरी तक आयोजित होगा समागम

श्री लालद्वारा मंदिर यमुनानगर में 12 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले समागम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समागम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। श्री लालद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पूर्ण चंद मेहता व महासचिव सुरजीत मेहता ने बताया कि सतगुरू बावा लाल दयाल जी सहाय के 658वें जन्मोत्सव को लेकर यह समागम आयोजित किया जा रहा है।
12 फरवरी को सतगुरू बावा लाल दयाल जी महाराज का 658वा जन्मोत्सव वार्षिक दूज के रूप में मनाया जायेगा। समारोह के अंतर्गत आयोजित हवन यज्ञ व ध्वजारोहन की रस्म श्रीमती तराना व सुमित धीमान द्वारा अदा की जायेगी। इसके बाद लाल संकीर्तन व दूध उत्सव होगा जिसमें प्रसिद्ध भजनीक श्रीमती रूपम शर्मा एवं पार्टी व श्री राम जी दास राधे राधे सर्व सांझा श्री राधा संकीर्तन मंडली समेत अनेकों भजन मंडलियां अपने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगी। 14 फरवरी को तेहरवीं गद्दी नशीन ब्रह्मïलीन श्री 1008 महंत श्री द्वारका दास जी महाराज का जन्मोत्सव एवं बसंत पंचमी समारोह का आयोजन मंदिर प्रांगण में होगा। हवन यज्ञ में श्रीमती अक्षिता एवं रोहित शर्मा तथा श्रीमती नेहा एवं मुकेश कश्यप मुख्य यजमान होंगे। इसके बाद बसंत उत्सव होगा। जिसमें अनेकों भजनोंपदेशक व महिला संकीर्तन मंडलियां भाग लेंगी। 12 एवं 14 फरवरी को ब्रह्मï भोज व भंडारों का आयोजन होगा। इस अवसर पर लाला दयाल चंद गोयल, राकेश कोहली, नरेंद्र ऑबराय, खरैती लाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के लिये धन्यवाद।