‪#yamunanagarhulchul लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
‪#yamunanagarhulchul लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 1 अगस्त 2016

सामुदायिक भवन का उदघाटन

हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा 
ने गत दिनों नगर निगम यमुना नगर-जगाधरी के वार्ड नम्बर 18 के गांव पंजेटो की माजरी में
30 लाख रूपये की लागत से बनाए गए सामुदायिक भवन का उदघाटन कर
इसे जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त डॉ. एस.एस. फूलिया, मेयर सरोज बाला, एस.डी.एम. प्रेम चन्द व
नगराधीश भारत भूषण कौशिक ने अपने कर कमलों से सामुदायिक भवन के प्रांगण में 
पौधारोपण भी किया। 






read more "सामुदायिक भवन का उदघाटन"

मंगलवार, 26 जुलाई 2016

Kargil Vijay Diwas - July 26



जय हिंद।

भारत माता की जय।
read more "Kargil Vijay Diwas - July 26"

शनिवार, 23 जुलाई 2016

सडक़ सुरक्षा सप्ताह अभियान

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जिला में 23 से 29 जुलाई तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है। जिसे वन लाईफ नाम दिया गया है। इस अभियान का शुभारंभ एसडी सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल जगाधरी से जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विवेक गोयल ने किया।
इस अभियान के तहत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम ने कहा कि सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान से यदि किसी व्यक्ति की जिन्दगी को बचाया जा सकता है तो, यह इस अभियान की बड़ी उपलब्धि होगी। लोगों को यातायात नियमों से अवगत करवाना अभियान का मुख्य उद्देश्य है। आम जनता को यातायात नियमों का स्वेच्छा से पालन करना चाहिए क्योंकि यह नियम आम लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। इन नियमों का पालना करना हमारी स्वयं की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। जनता को स्वेच्छा से इन नियमों का पालन करना चाहिए, क्योंकि सडक़ पर की गई गलती की कभी माफी नहीं मिलती। इस गलती की हमें व हमारे परिवार को भारी कीमत चुकानी पड़ती है। एक व्यक्ति की जिन्दगी संबंधित परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी महत्वपूर्ण होती है। इसलिए हर व्यक्ति यातायात के नियमों का स्वेच्छा से पालन करे और स्वयं तथा दूसरों की जिन्दगी को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी की कमी से सडक़ दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है तथा इन दुर्घटनाओं में अनेक व्यक्ति अकाल मौत का ग्रास बन जाते हैं। यातायात नियमों की जानकारी होने से इन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है तथा कई बहुमूल्य जिन्दगियों को बचाया जा सकता है।
इस मौके पर एएसआई शशि कुमार ने बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा रैडक्रास की ओर से रमेश कुमार काम्बोज ने प्राथमिक चिकित्सा के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर स्कूल की छात्रा प्रिया ने अपने भाषण के माध्यम से सडक़ सुरक्षा के नियमों की पालना करने की जानकारी दी। यातायात से संबंधित स्कूल बच्चों द्वारा लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। इसके अलावा पंचायत भवन दामला में भी कार्यक्रम पैरा लीगल वालिटियर उर्मिला द्वारा यातायात के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर एसडी सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश गर्ग, एसडी माडल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मती प्रवीन बजाज, अध्यापक अनुज कुमार, अपजीत कौर, जयभगवान गोयल, रेखा मलिक, प्रिंस, एनसीसी अधिकारी ताडक़ नाथ सहित अध्यापकगण भी उपस्थित थे।
read more "सडक़ सुरक्षा सप्ताह अभियान"

विज्ञान अध्यापकों ने प्रशिक्षण लिया

एक दिवसीय विज्ञान लोकप्रियकरण कार्यशाला में विज्ञान अध्यापकों ने प्रशिक्षण लिया
जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान तेजली में एस सी ई आर टी, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परियोजना व एस आर एफ फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वावधान में एक दिवसीय विज्ञान लोकप्रियकरण कार्यशाला में जिले के सभी खण्डों से विज्ञाम, अध्यापकों ने भाग लिया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में विज्ञान अध्यापकों को विज्ञान शिक्षण में बहुमुखी विज्ञान गतिविधियों का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाता है।
कार्यक्रम की समन्वयक गीता ढींगड़ा व संस्थान प्रभारी प्रेमलता बक्शी ने अध्यापकों को सम्बोधित किया व उनसे ग्रामीण विद्यार्थीयों में विज्ञान शिक्षा के प्रति रूचि जगाने का आवहान किया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा पाठयक्रम आधारित गतिविधियों और प्रयोगों को नवाचारी विधियों से करके बताया जाता है। इस कार्यक्रम में विज्ञान अध्यापकों के द्वारा उनके द्वारा पूरे महीने में करवाई गयी विज्ञान गतिविधियों को सब के साथ साँझा भी करना होता है ताकि सभी अध्यापक उनसे अपडेट हो सके।
यह कार्यक्रम जिले के कक्षा छह से दस तक विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों को ताज़ा वैज्ञानिक शोध और नवाचारी शिक्षण अधिगम तकनीकों से रूबरू होने का मंच प्रदान करता है। मास्टर ट्रेनर्स दर्शन लाल अलाहर, आस्था श्रीवास्तव, कश्मीरी लाल व विजय कुमार ने पाचन तंत्र, धातुओं में तापीय संचरण, आपदा प्रबंधन, जलीय पौधों में प्रकाश संशलेषण, अम्ल क्षार परीक्षण, हल्दी एक सूचक की तरह, मिट्टी में वायु की उपस्थिति, मानव कंकाल तंत्र, विद्यालयों में विज्ञान कल्बों के गठन और उनके संचालन सम्बंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


इस अवसर पर खेम लाल, अमित शर्मा, मुकेश आर्य, सुरजीत गिल, सुधीश पाल, सुभाष, ओमप्रकाश, गीतांजली, अमृत कौर, रेनू बाला, शिवानी, स्वीटी, किरणजीत कौर, राकेश कुमार आदि अध्यापकों ने भाग लिया।
read more "विज्ञान अध्यापकों ने प्रशिक्षण लिया"