बुधवार, 1 नवंबर 2017

राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस मनाया

मुकन्द लाल नेशनल कॉलेज में भारत के प्रथम गृहमंत्राी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस मनाया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल को आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केन्द्रीय भूमिका निभाने के लिए लौह पुरुष भी कहा जाता है। इसमें कॉलेज के एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 एवं खेल विभाग के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ हिस्सा लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ0 शैलेश कपूर ने सभी छात्रा-छात्राओं एवं कॉलेज के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में अपने विचार सांझा किये। डॉ0 श्रीप्रकाश ने विद्यार्थियों को एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलायी।
डॉ0 कपूर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्ध्यिों पर चर्चा की और कहा कि उन्होनें भारत की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने के लिए 560 से अध्कि रियासतों का एकीकरण किया। आज भारत वर्ष उनकी जयन्ती राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस के रूप मना रही है। इसके पश्चात कॉलेज के विद्यार्थियों ने शहर में रन पफार यूनिटी के बैनर तले डॉ0 महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता के नारों के साथ पैदल मार्च किया और शहर में एकता एवं भाई-चारे का संदेश दिया। इस सदभावना यात्रा में डॉ0 अजय शर्मा, डॉ0 बी0 मदन मोहन, डॉ0 राहुल खन्ना, डॉ0 रचना अग्रवाल, डॉ0 राजेश कुमार, प्रो0 राजबीर एवं श्रीमति बबीता सूद उपस्थित रहे।
#MLNCYamunanagar #YamunanagarHulchul #यमुनानगर_हलचल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के लिये धन्यवाद।