"गुरु नानक खालसा कॉलेज में हुआ 24वे रक्तदान मेले का आयोजन"
गुरु नानक खालसा कॉलेज में 24वे रक्तदान मेले का आयोजन लायंस क्लब यमुना नगर-जगाधरी और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सौजन्य से किया गया जिस में कॉलेज के छात्र छात्राओंए प्राध्यापकों के अतिरिक्त समाज सेवी संस्थाओ ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया ! मुख्य अतिथि के रूप में एसपी राजेश कालिया ने शिरकत की और अपने स बोधन में कहा कि विज्ञानं ने भले ही कितनी उन्नति कर ली हो परन्तु अब भी वैज्ञानिक खून का विकल्प नहीं बना पाए ! उन्होंने कहा कि जो भी समाज सेवी सस्थाएं इस पुनीत कार्य में भाग ले रही हैं वह बधाई के पात्र हैं और जो लोग रक्त दान कर रहे है वह किसी खुदा से कम नहीं है ! इस से पूर्व गुरु नानक खालसा शिक्षण संस्थाओं के चेयरमैन सरू भूपिंदर सिंह जौहर ने मु या अतिथि का स्वागत किया और कहा कि आज देश को आगे बढने के लिए ईमानदारए कर्मठ और मेहनती युवा अधिकारियो की जरूरत है ! उन्होंने कहा कि यह कॉलेज सभी का साँझा कॉलेज है और इस कार्यक्रम में ऐसे पुलिस अधिकारी के शामिल होने से जिस का जीवन उपलब्धियों से भरा हैए हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ! कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 मंदीप सिंह ने कॉलेज की शैक्षिकए खेलकूदए रक्तदान और समाज सेवा के क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में संक्षिप्त रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इस बार कॉलेज के 12 छात्रो की मेरिट आई है जबकि 4 विद्यार्थियों ने गोल्ड मैडल प्राप्त किये हैं ! इतना ही नहीं कॉलेज को रक्तदान के क्षेत्र में सात बार राज्यपाल से स मानित होनेए 2 बार नेक से ए ग्रेड का दर्जा प्राप्त करनेए खेलों के क्षेत्र में 24 बार लडकियों के द्वारा और 21 बार लडको की और से कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र का ओवर आल चैंपियन रहने का गौरव प्राप्त है ! उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष जमना ऑटो इंडस्ट्रीज की और से मेधावी और जरूरतमंद विद्यार्थियों के विकास हेतु 8 से 9 लाख रुपए की छात्रवृतियां वितरित की जाती हैं ! कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर बाल कृषण ने बताया कि हर वर्ष कॉलेज के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की श्रंखला में रक्तदान मेले का आयोजन किया जाता है ! लायंस क्लब के प्रधान वीरेंदर गर्गए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के चीफ मेनेजर जीआर टक ने भी विचार प्रकट किये और कहा कि वह भविष्य में भी इस प्रकार के समाज सेवी कार्यकर्मों में योगदान देते रहेंगे ! स्टेज सचिव की भूमिका डॉ0 अमृत कौर और डॉ0 उदयभान सिंह ने बखूबी निभाई ! इस अवसर पर स्टार रक्त दानियों जिन में प्रवीन मौदगिल, संजीव ओझा, नरिंदर मखीजा, सुधीर वैद, नीरज मालिक, सुनीता शर्मा, प्रदीप चोपडा, सुशील ढल, तरसेम चंद, श्रीमती विजय बब्बर के अतिरिक्त रक्तदान कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए कॉलेज के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ समाज सेवी लोगों को स मानित किया गया ! इस अवसर पर कॉलेज प्रबन्धक समिति की सदस्य गुरमीत सिंह, अमरदीप सिंह, जी एस बांगा, उर्जित सिंह, जोगा सिंह और समाज सेवी सदस्य उपस्थित थे.
#GNKCYamunanagar #SPYamunanagar #YamunanagarHulchul #यमुनानगर_हलचल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के लिये धन्यवाद।