शुक्रवार, 22 जुलाई 2016
आवश्यक सूचना
उपायुक्त डॉ. एस.एस.फूलिया ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर में वर्ष 1973 से वर्ष 2015 की अवधि तक के एपरिंटिसशीप प्रमाण पत्र भारी संख्या में उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों के यह एपरिंटिसशीप प्रमाण पत्र आई.टी.आई. यमुनानगर में लम्बे समय से उपलब्ध है, वे उन्हें लेने नही आ रहे है। डॉ. फूलिया ने उन उम्मीदवारों जिनके वर्ष 1973 से वर्ष 2015 की अवधि तक के एपरिंटिसशीप प्रमाण पत्र आई.टी.आई. यमुनानगर में है वे उन्हें यहां से शीघ्र ले ले।