रविवार, 28 फ़रवरी 2016

वरदा सेंटर की वर्ष गाँठ

वरदा सेंटर की वर्ष गाँठ के अवसर पर सेंटर के बच्चे प्रस्तुति देते हुए वरदा सेंटर की डायरेक्टर वंदना मिश्रा ने बताया की विशेष आवश्यकता वाले बच्चों पर अगर समुचित ध्यान दिया जाये और धैर्य के साथ प्रयास किया जाये तो इन बच्चों की क्षमता को भी निखरा जा सकता है वरदा सेंटर पिछले पन्द्र वर्षों से इसी क्षेत्र में प्रयास कर रहा है और परिणाम सामने आ रहे हैं मोके पर सभी बच्चों के परिजनों ने बच्चों की पर्फॉर्मन्स देखते हुए सराहा बच्चों की पर्फॉर्मन्स देख उपस्थित लोगों की भावनाए बाहर निकल आई और आंसू भी छलक ही गए डॉ हेमंत मिश्रा ने बताया की ये इक छोटा सा प्रयास किया गया है की समाज में इन विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को भी वो स्थान मिल सके जो सामान्य बच्चों को मिल रहा है तारे जमी पर कार्यक्रम में तारे जमी पर ऐक्ट में सभी बच्चों ने उपस्थित सभी लोगों को ताली बजने पर मजबूर कर दिया ऐक्ट में बच्चों की परफार्मंस में सभी के आंसू भी निकले पर आंसू ख़ुशी के थे उनके बच्चे स्टेज पर उपस्थिति दे रहे थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के लिये धन्यवाद।