‘महिलाएं खुद जागें और औरों को भी जगाएं’
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. विरेन्द्र कौर ने मुख्य अतिथि, विद्वान अतिथि व अन्य का अभिनंदन करते हुए कॉलेज की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि कॉलेज का महिला प्रकोष्ठ कॉलेज की छात्राओं को कानूनी साक्षरता और सेवाएं उपलब्ध करवाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है ताकि छात्राएं पढऩे-लिखने के साथ-साथ सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी बन सके। मौके पर कॉलेज की महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. दलजीत कौर ने मुख्य अतिथि, विद्वान अतिथि का परिचय करवाते हुए प्रकोष्ठ की गतिविधियों से सभी को रूबरू करवाया।
सीजेएम एवं जिला कानूनी सेवाएं प्रधिकरण के सचिव श्री जयवीर सिंह ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब महिलाएं खुद जागें और औरों को भी जगाएं अन्यथा 16 दिसम्बर वाले भयानक क्रूरतम और जघन्य अपराध होते रहेंगे। न कानून कुछ कर सकेंगे और हम और आप इसलिए अच्छा है कि हम स्वयं ही जागें और अपनी जिंदगी, समाज और राष्ट्र से अज्ञानता का अंधेरा समाप्त करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि वह जहां अपने बच्चों को महिलाओं का मान-सम्मान करने के संस्कार दें वही लड़कियों को आत्मनिर्भर और आत्म सुरक्षा के बारे में जानकारी दें ताकि परिवारिक भेदभाव समाप्त हो सके। जमना ऑटो इंडस्ट्रीज की सामाजिक सरोकार इकाई की प्रभारी सुश्री संयम मराठा ने महिला सशक्तीकरण एवं महिला कानून व अधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया। श्रीमती खेम कौर जौहर ने सीजेएम एवं जिला कानूनी सेवाएं प्रधिकरण के सचिव जयवीर सिंह और प्रोफेसर सुमन गुप्ता को तथा कॉलेज की प्राचार्या डॉ. विरेन्द्र कौर ने सुश्री संयम मराठा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।