हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज जगाधरी में वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय श्री कुलदीप शर्मा - अध्यक्ष रियाणा विधानसभा मुख्यातिथि थे। चौ0 अकरम खान - उपाध्यक्ष हरियाणा विधानसभा, देवेंद्र कौशिक - एसडीएम जगाधरी, कॉलेज की प्रबंधकारिणी समिति, प्रिंसीपल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थ्ति थे। इस अवसर पर सत्र 2007-08, 2008-09 की कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं गृह-विज्ञान में उत्तीर्ण छात्राओं को स्नातक एवं स्नातकोत्त उपाधि से विभूषित किया गया।
भूख न जाने बासी भात……
1 हफ़्ते पहले
वाह ...
जवाब देंहटाएं