सोमवार, 1 अगस्त 2016

उपायुक्‍त ने ली सप्ताहिक समीक्षा बैठक

उपायुक्त डॉ.एस.एस. फूलिया ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में सी.एम. विण्डों से संबंधित शिकायतों/समस्याओं के निपटान की सप्ताहिक समीक्षा बैठक ली तथा लम्बित शिकायतों/समस्याओं का अवलोकन किया। बैठक में उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से सी.एम. विण्डो से प्राप्त शिकायतों और उसके समाधान के लिए विभागों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित सी.एम. विण्डों की शिकायतों का शीघ्रता से निवारण करे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सी.एम.विण्डों की बैठक में सभी अधिकारी समय पर अवश्य पहुंचे। 
डॉ. फूलिया ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि सी.एम. विण्डों के माध्यम से आई शिकायतों/समस्याओं को नजर अंदाज न करें और जब भी कोई शिकायत किसी भी अधिकारी के पास आती है, तो उसका तुरन्त समाधान करके उसका जवाब अवश्य दें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए गम्भीर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि सी.एम. विण्डों से प्राप्त शिकायत का निवारण सही ढंग से करे ताकि शिकायत कर्ता की पूरी तरह से संतुष्टि हो। अत: सभी अधिकारी सी.एम. विण्डों से प्राप्त समस्या/शिकायत को गम्भीरता से ले। इसके साथ-साथ जरूरी है कि सभी अधिकारी शिकायत के बारे में पूरी जानकारी हासिल करके ही बैठक में आए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सी.एम. विण्डों व मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के बारे में समीक्षा बैठक प्रत्येक सोमवार को प्रात: 9.30 बजे उनके कार्यालय में आयोजित होती है। सी.एम. विण्डों की समीक्षा बैठक के उपरांत उपायुक्त डॉ. फूलिया ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिला के विकास के लिए की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने हर समाधान के माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्याओं एवं शिकायतों के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर जगाधरी व बिलासपुर के उपमण्डलाधीश प्रेम चंद व नवीन आहूजा, नगराधीश भारत भूषण कौशिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला राजस्व अधिकारी सतीश भारद्वाज, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी जश्नजीत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. रमेश कुमार, जिला खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक सुरेन्द्र कुमार, डी.आई.ओ. रमेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के लिये धन्यवाद।