बुधवार, 3 अगस्त 2016

बच्चों का हैल्थ चैकअप

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर में पी एच सी अलाहर की मोबाईल मेडिकल टीम ने विद्यार्थियों के सामान्य स्वास्थ्य की जांच की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छह से अठ्ठारह वर्ष के विद्यार्थियों की आँखों, दाँतो, सामान्य बिमारियों, एनीमिया आदि की जांच जाती है। विद्यार्थियों के कद और वजन का रिकार्ड भी रखा जाता है। विद्यालय में डाक्टर धीरज, डाक्टर खुशबू, फार्मासिस्ट दीपक व ए एन एम हवन्ति ने विभिन्न मेडिकल उपकरणों की मदद से एक सौ ग्यारह विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जांच की। इस जांच में कुछ बच्चों में नेत्र विकार व दन्त विकार पाया गया। विद्यार्थियों की समस्याओं के निवारण के लिए उनके हैल्थ कार्ड बनाये। एक बालक को चर्म रोग से पीड़ित पाया जिस कारण मोबाईल मेडिकल जांच टीम ने उसको आगामी परामर्श व इलाज के लिए सामान्य हस्पताल यमुनानगर रैफर किया है।


विद्यालय में इस टीम के डॉक्टर्स ने बच्चों को एनीमिया, मच्छर जनित रोग, चर्म रोग से बचाव में सफाई की महत्ता, पोषक भोजन के लाभ, दांतो व नेत्रों की उचित देखभाल व नेत्र व दन्त विकारों से बचाव के उपायों पर चर्चा की और उनको अच्छे स्वास्थ्य सम्बंधित टिप्स दिए। विद्यालय के अध्यापकों दर्शन लाल, सुनीता कुमारी व जसविंदर कौर ने मेडिकल टीम का सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के लिये धन्यवाद।