शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना में शुक्रवार को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें प्रधानाचार्य नरेन्द्र ढींगरा की अध्यक्षता में 35 लाभार्थी छात्र-छात्राओं को साइकिलें दी गई। साइकिल मिलने पर विद्यार्थियों के चेहरे खिले उठे और उन्होंने नियमित रूप से स्कूल आने की बात कही। ग्राम पंचायत जठलाना के सरपंच संजीव कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।प्रधानाचार्य ढींगरा ने उपस्थित गणमान्य प्रतिनिधियों को शिक्षार्थियों के हित के लिए सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की तमाम जानकारी दी।उन्होंने कहा कि विद्यालय और ग्राम पंचायत में आपसी तालमेल होना बहुत जरूरी है ताकि विद्यार्थी सही रूप में लाभान्वित हो सकें। ग्राम पंचायत जठलाना ने अपना भरपूर सहयोग देने का वादा किया । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जठलाना के पंच रामचंद्र , गुलशन मेहता, रवीन मित्तल, अशोक कुमार , बीर सिंह, समाजसेवी बालकिशन, ब्लॉक समिति मैम्बर कैलाशो देवी और एसएसए इंचार्ज नरेश लाकड़ा, मानिकटाहला नीरज, राजेश वर्मा, डॉ. विकास सिंगला ,राजीव राणा, राजेश कुमार, ओ पी यादव, नरेश सैनी, संजय कांबोज, ज्योति गर्ग आदि स्कूल स्टाफ मौजूद था ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के लिये धन्यवाद।