गुरुवार, 10 मई 2012

अमर उजाला के राष्ट्रीय संस्करण में ई-पण्डित श्रीश बेंजवाल

अमर उजाला के राष्ट्रीय संस्करण में पण्डित जी का उल्लेख हुआ है। Hi टैक नामक पन्ने पर 'पीढ़ियों को जोड़ते सॉफ्टवेयर' नामक लेख में फोटो एवं वक्तव्य। उमाशंकर मिश्र जी के इस लेख में सॉफ्टवेयर की दुनिया में हो रहे बदलावों पर प्रकाश डाला गया है।
ePandit_in_Amar_Ujala_10May2012
» समाचार वाला पूरा पन्ना
Edition बॉक्स में ऍडीशन और बायीं तरफ साइडबार में पेज नं॰ चुनें। कुछ संस्करणों में पेज नं॰ १४ पर है और कुछ में पेज नं॰ १२ पर। दिल्ली वाले संस्करणों में पेज नं॰ १४ पर है। यमुनानगर/अम्बाला वाले संस्करण में पेज नं॰ १२ पर है।
» अलग से समाचार देखें (यूनिकोड में)
» ई-पण्डित पर सम्बन्धित लेख यहाँ देखें।
वक्तव्य के छपने में एक छोटी सी भूल है। अन्तिम पंक्ति में ‘विण्डोज़ ८ की एक और खास बात होगी कि यह डैस्कटॉप के साथ मोबाइल डिवाइसों पर भी काम करेगा’ होना चाहिये था। उमाशंकर जी का आभार।
ePandit Shrish mentioned in Amar Ujala