-फायर ब्रिगेड ·ी नौ गाडिय़ों ने छह घंटे में पाया आग पर ·ाबू-
जगाधरी। ·ोर्ट रोड़ स्थित मिनीमैक्स प्लाइवुड फैक्ट्ररी में रविवार सुबह अचान· आग लग गई। आग ·ी वजह से फैक्ट्ररी में लाखों रुपए ·ी मशीनरी व अन्य सामान जल·र राख हो गया। फायर ब्रिगेड ·ी नौ गाडिय़ोंं ने ·ड़ी मशक्कत ·े उपरांत छह घंटे में आग पर ·ाबू पाया।
फैक्ट्ररी मालि· प्रवीन ·ुमार ने बताया ·ि रविवार सुबह छह बजे फैक्ट्ररी ·े सुपरवाइज अरविंद ·ुमार ने फोन ·र·े उसे बताया ·ि फैक्ट्ररी में आग लग गई है। इस·े बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड ·ो सूचित ·र दिया और वह परिवार ·े अन्य सदस्यों ·े साथ तुरंत फैक्ट्ररी पहुंच गया। जहां पर फैक्ट्ररी में प्लाइवुड ·े सामान व मशीनरी में आग ·ी ऊंची-ऊंची लपटे उठी रही थी। फैक्ट्ररी ·े ·र्मचारी अपने स्तर पर पानी ·े जरिए आग पर ·ाबू पाने ·ा प्रयास ·र रहे थे, ले·िन आग भयं·र रूप धारण ·रती जा रही थी। सूचना मिलने ·े बाद मौ·े पर पहुंची फायर ब्रिगेड ·ी दो गाडिय़ों ने आग पर ·ाबू पाने ·ा प्रयास ·िया, ले·िन आग बुझने ·ी बजाए ज्यादा फैलती नजर आई। इस·े उपरांत यमुनानगर व आसपास ·े क्षेत्रों से भी फायर ब्रिगेड ·ी सात गाडिय़ों ·ो घटना स्थल पर बुलाया गया। आग बुझाते समय बीच में ·ई गाडिय़ों ·ा पानी खतम हो गया, जिस·े बाद गाडिय़ां पानी भर·र दोबारा से आग बुझाई गई।
फैक्ट्ररी मालि· प्रवीन ·ुमार ने बताया ·ि रविवार सुबह छह बजे फैक्ट्ररी ·े सुपरवाइज अरविंद ·ुमार ने फोन ·र·े उसे बताया ·ि फैक्ट्ररी में आग लग गई है। इस·े बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड ·ो सूचित ·र दिया और वह परिवार ·े अन्य सदस्यों ·े साथ तुरंत फैक्ट्ररी पहुंच गया। जहां पर फैक्ट्ररी में प्लाइवुड ·े सामान व मशीनरी में आग ·ी ऊंची-ऊंची लपटे उठी रही थी। फैक्ट्ररी ·े ·र्मचारी अपने स्तर पर पानी ·े जरिए आग पर ·ाबू पाने ·ा प्रयास ·र रहे थे, ले·िन आग भयं·र रूप धारण ·रती जा रही थी। सूचना मिलने ·े बाद मौ·े पर पहुंची फायर ब्रिगेड ·ी दो गाडिय़ों ने आग पर ·ाबू पाने ·ा प्रयास ·िया, ले·िन आग बुझने ·ी बजाए ज्यादा फैलती नजर आई। इस·े उपरांत यमुनानगर व आसपास ·े क्षेत्रों से भी फायर ब्रिगेड ·ी सात गाडिय़ों ·ो घटना स्थल पर बुलाया गया। आग बुझाते समय बीच में ·ई गाडिय़ों ·ा पानी खतम हो गया, जिस·े बाद गाडिय़ां पानी भर·र दोबारा से आग बुझाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के लिये धन्यवाद।