
प्री-नर्सरी की क्लान रेस में हिमांशु तथा आयुष प्रथम, पीयूष व अर्श द्वितीय, पीयूष मिगलानी व कुणाल तृतीय स्थान पर रहे। टविस्टिंग रेस में प्रियंका और प्रिया प्रथम, पलक व कृतिका द्वितीय, सानवी व सुमेधा तृतीय स्थान पर रहे। लड़कों की टविस्टिंग रेस में देवांश तथा सन्विन पहले, कण व आदित्य दूसरे, आयूष व सूर्या तीसरे स्थान पर रहे। लड़कों के वालीबाल मैच में गांधी सदन पहले, सुभाष सदन दूसरे, नौवीं व दसवीं वर्ग में गांधी सदन प्रथम, टैगोर सदन द्वितीय रहे। मौके पर जिला शहरी प्रधान अनिल गोयल, सुभाष पाहुजा, ब्लॉक प्रधान सचिन शर्मा, पूर्व पार्षद आरके शर्मा, स. बलदेव सिंह, भूपेंद्र सिंह, कुसुम दुग्गल सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के लिये धन्यवाद।