यह फोटो कपालमोचन जिला यमुनानगर (हरियाणा) में होने वाले वार्षिक मेला कपालमोचन में लाखों की संख्या में जुटने वाले श्रद्धालुओं और संतों के क्रम में है।
मंगलवार, 16 नवंबर 2010
60 किलो और 750 मीटर लंबी पगडी
पगडी का वजन 60 किलोग्राम और लंबाई 750 मीटर।
सिर्फ इसी चीज को मत देखिये, संकल्प भी देखिये, महानुभाव ज्यादातर गाडी में ही रहते हैं या फिर चलते रहते हैं, अगर इनको लेटना पड जाये तो 2-3 आदमी चाहिए, उठने में मदद के लिए। सही कहते हैं कि अगर अपने ऊपर विश्वास है, तो कुछ भी किया जा सकता है।यह फोटो कपालमोचन जिला यमुनानगर (हरियाणा) में होने वाले वार्षिक मेला कपालमोचन में लाखों की संख्या में जुटने वाले श्रद्धालुओं और संतों के क्रम में है।


