सोमवार, 25 जुलाई 2016

सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी का अभियान

जगाधरी के मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव विवेक गोयल ने बताया कि जिला में 23 जुलाई से चलाए जा रहे वन लाईफ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत अब तक एस.डी.सीनियर सेकैण्डरी स्कूल जगाधरी, गांव दामला, पांसरा व बूडिय़ा में सैकड़ो छात्र-छात्राओं व लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी गई है। 
वन लाईफ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं जगाधरी के मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट विवेक गोयल ने आज राजकीय उच्च विद्यालय साबापुर में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान से यदि किसी व्यक्ति की जिन्दगी को बचाया जा सकता है तो, यह इस अभियान की बड़ी उपलब्धि होगी। लोगों को यातायात नियमों से अवगत करवाना अभियान का मुख्य उद्देश्य है। आम जनता को यातायात नियमों का स्वेच्छा से पालन करना चाहिए क्योंकि यह नियम आम लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। इन नियमों का पालना करना हमारी स्वयं की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। जनता को स्वेच्छा से इन नियमों का पालन करना चाहिए, क्योंकि सड़क पर की गई गलती की कभी माफी नहीं मिलती। इस गलती की हमें व हमारे परिवार को भारी कीमत चुकानी पड़ती है। एक व्यक्ति की जिन्दगी संबंधित परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी महत्वपूर्ण होती है। इसलिए हर व्यक्ति यातायात के नियमों का स्वेच्छा से पालन करे और स्वयं तथा दूसरों की जिन्दगी को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी की कमी से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है तथा इन दुर्घटनाओं में अनेक व्यक्ति अकाल मौत का ग्रास बन जाते हैं। यातायात नियमों की जानकारी होने से इन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है तथा कई बहुमूल्य जिन्दगियों को बचाया जा सकता है। सी.जे.एम. विवेक गोयल ने बताया कि वन लाईफ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान कल 26 जुलाई को प्रात: 10 बजे सरस्वती विद्या मन्दिर जगाधरी में, 27 जुलाई को इज्जक, शूगर मिल यमुनानगर में, 28 जुलाई को राजकीय कॉलेज छछरौली व हरियाणा राज्य परिवहन डिपो कर्मशाला यमुनानगर में तथा 29 जुलाई को यमुनानगर के टैक्सी, आटो, टैम्पों चालक युनियन कार्यालय में पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वाल्ंिटयर्स तथा पुलिस कर्मचारियों द्वारा लोगों व विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारियां दी जाएगी। साबापुर के राजकीय उच्च विद्यालय में आयोजित वन लाईफ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस विभाग के ए.एस.आई. शशि कुमार व पैरा लीगल वाल्ंिटयर सुशील कुमार ने ग्र्रामीण लोगों व विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के लिये धन्यवाद।