सोमवार, 7 सितंबर 2015

तीस घंटे पानी में तैर कर बनाया तैराक अनिल शर्मा ने रचा इतिहास

♦ लिंबिकाबुक में दर्ज रिकार्ड की बराबरी कर किया चकित
♦ श्रीहनुमान मंदिर सभा ने तैराक अनिल शर्मा को किया सम्‍मानित

श्रीहनुमान मंदिर सभा रामपुरा के तत्वावधान में मंदिर प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन कर लगातार तीस घटें व दस मिनट पानी में तैर कर इतिहास रचने वाले शहर के तैराक अनिल शर्मा को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भाग लिया। जबकि अध्यक्षता नगर निगम यमुनानगर के सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू ने की। मौके पर सभा ने सरकार से अनिल शर्मा को सरकारी विभाग में रोजगार दिए जाने व उनका नाम लिंबिका बुक में दर्ज करवाए जाने की मांग की है। 

मुख्यातिथि एवं  विधायक घनश्याम दास ने अनिल शर्मा की उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा ने लगातार तीस घंटे व दस मिनट पानी में तैराकी करके जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। विधायक ने कहा कि श्रीहनुमान मंदिर सभा द्वारा अनिल शर्मा के लिए सरकार से जो रोजगार दिलवाए जाने की मांग की है वह उसके लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अनिल शर्मा का हक भी बनता है। मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम यमुनानगर के सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू ने कहा कि अनिल शर्मा ने अपने बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। जिससे जिलेवासियों का मान बढ़ा है। मौके पर सभा के महासचिव देवेंद्र मेहता ने बताया कि लिंबिका बुक में अब तक जिस व्यक्ति का नाम दर्ज है उसने लगातार तीस घंटे पानी में तैर कर रिकार्ड बनाया हुआ है। जबकि अनिल शर्मा ने लगातार तीस घंटे दस मिनट तैराकी करके लिंबिका बुक में दर्ज रिकार्ड की बराबरी की है, बल्कि दस मिनट अधिक समय तैर कर एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने सभा की ओर से सरकार से अनिल शर्मा को किसी सरकारी विभाग में नौकरी दिए जाने व उनका नाम लिंबिका बुक में दर्ज करवाए जाने की मांग की है। मौके पर तैराक अनिल शर्मा ने कहा कि उनके मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना रहीहै। यही वजह है कि उन्होंने तैराकी में अपना मुकाम हासिल करने का मन बनाया है। उन्होंने बताया कि लिंबिका बुक में नाम दर्ज करने के लिए वह अपना सारा रिकार्ड वहां भिजवा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि लिंबिका बुक में उनका नाम दर्ज किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मदन चौहान, राजेश सपरा, समाजसेवी केवल सिंह खरबंदा, सभा के प्रधान जोगिंद्र वोहरा, कोषाध्यक्ष अनिल लांबा, एसएस सपरा, ज्ञानचंद, सोमप्रकाश, रांजेद्र भाटिया व मोंटी राजा आदि मौजूद थे। 







यमुनानगर के श्रीहनुमान मंदिर में आयोजित स मान समारोह में तैराक अनिल शर्मा को सम्मानित करते विधायक घनश्याम दास।
- सुरेंद्र मेहता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के लिये धन्यवाद।