मंगलवार, 11 जनवरी 2011

दो पदक लेकर लौटी बाक्सिंग खिलाड़ी

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में आयोजित रूरल नेशनल बाक्सिंग टूर्नामेंट अंडर-16 में जिले की दो बाक्सिंग खिलाड़ी एक स्वर्ण समेत दो मेडल लेकर लौटी। दोनों का तेजली स्पोटर््स कांप्लेक्स में कोच धर्मेंद्र मेहता ने स्वागत किया। कोच ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश की 12 लड़कियों ने भाग लिया था जिसमें यमुनानगर से दो खिलाड़ी शामिल थी। प्रतियोगिता में तेजली की अनीषा ने 70 से 75 किलोवर्ग में गोल्ड व बुडिय़ा की दीक्षा ने 57 से 60 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। इसके अलावा प्रदेश के 12 खिलाडिय़ों ने 9 मेडल जीते हैं। इनमें तीन गोल्ड, चार सिल्वर व 2 ब्रोंज मेडल शामिल हैं।

उधर, अनीषा व दीक्षा ने कोच व पेरेंट्स को अपनी सफलता का श्रेय दिया। उन्होंनेे बताया कि वह रोजाना सुबह-शाम तीन से चार घंटे तक प्रेक्टिस करती है जिसमें कोच का पूरा सहयोग रहता है। दीक्षा ने बताया कि सर्दी के बावजूद उसके पिता सुबह पांच बजे गांव से करीब आठ किलोमीटर दूर उसे स्टेडियम छोडऩे आते हैं। अनीषा शहरी परमिंद्र सिंह गर्वनमेंट हाई स्कूल तथा दीक्षा एसडी स्कूल जगाधरी में पढ़ती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के लिये धन्यवाद।