बुधवार, 22 दिसंबर 2010

आनंद पब्लिक स्कूल में मनाया वार्षिक उत्सव

आनंद पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसका शुभारंभ जिला उपायुक्त अशोक सांगवान ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुम्मी धवन ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। ईश्वर वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ।
कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर बारहवंी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने देशभक्ति के रंग बिखेरे तो कहीं धार्मिक विचारधाराओं से मंत्रमुग्ध कर दिया। दसवीं के बच्चों ने एक नाटकीय रूपांतर की प्रस्तुति की जिसमें देश में फैले भ्रष्टाचारों को हटाने के कई प्रकार से प्रयत्न दिखाए गए। बच्चों ने फैशन शो व भांगड़ा जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उपायुक्त अशोक सांगवान ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। तत्पश्चात पारितोषिक वितरण शुरू किया गया। पिछले वर्ष के परिक्षा परिणामों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। श्री सांगवान ने कहा कि प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान आज के इस युग में एक उचित व सच्चे समाज का निर्माण करने में एक मील का पत्थर का कार्य करता है। विद्यालय के चेयरमेन सुशील जयसवाल ने मुख्य अतिथि व अभिभावकों का धन्यवाद किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के लिये धन्यवाद।